Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विद्वेष-विभाजन का नया हथकंडा NRC-नागरिकता और बीएचयू,जेएनयू

एनआरसी की खतरनाक मुहिम को अब नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिये और पुख्ता किए जाने का संकेत मिल रहा है। जो लोग समझ रहे थे कि मंदिर-मस्जिद पर बहुसंख्यकवादी मानसिकता को जो कामयाबी मिली है, उससे समाज में शायद कुछ समय के लिए नकली ही सही, थोड़ी शांति रहेगी, पर लोगों का यह अनुमान शायद गलत साबित होने वालाहै।

एनआरसी की खतरनाक मुहिम को अब नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिये और पुख्ता किए जाने का संकेत मिल रहा है। जो लोग समझ रहे थे कि मंदिर-मस्जिद पर बहुसंख्यकवादी मानसिकता को जो कामयाबी मिली है, उससे समाज में शायद कुछ समय के लिए नकली ही सही, थोड़ी शांति रहेगी, पर लोगों का यह अनुमान शायद गलत साबित होने वालाहै। इस बार शासन और शासकीय एजेंसियों की तरफ से समाज को दहकाने की कोशिश होने के ठोस संकेत मिल रहे हैं। हफ़्ते की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश NRC, JNU ,न्यायपालिका और अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ख़बरों पर चर्चा कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest