शाहीन बाग़ में धारा 144 लगने के बाद क्या-क्या हुआ?

'जीत गए तो वतन मुबारक, हार गए तो कफ़न मुबारक'
ये पंक्तियां रविवार 1 मार्च को दिल्ली के शाहीन बाग़ में सुनाई दीं। धारा 144 लगने के बाद भी यहां लोगों के हौसलें बुलंद दिखाई दिए। आज दूसरे दिन यानी सोमवार 2 मार्च को भी यहां धारा 144 लागू है। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच महिलाओं का प्रदर्शन अभी भी जारी है।
शाहीन बाग़ अब किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है, बल्कि अपना परिचय आप बन गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ यहां औरतों को धरने पर बैठे लगभग 78 दिन हो गए। रविवार 1 मार्च का दिन शाहीन बाग़ के लिए बेहद अहम था।
पहले इलाके में धारा 144 लगी और फिर शाम होते-होते हिंसा की कई अफवाहें सुनने को मिलीं। रविवार का दिन यहां के लोगों और प्रदर्शकारियों के लिए कैसा रहा इसका आंखों देखा हाल..
रविवार को धरने का 78वां दिन था। हिंदू सेना के कथित मार्च के कारण किसी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने सुबह ही शाहीन बाग़ और आस-पास के इलाकों में धारा 144 लगा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारी धरने पर डटे रहे। हालांकि लाउडस्पीकर बंद रहे, किसी भी तरह की नारेबाजी और वक्ताओं के भाषण नहीं हुए। डपली की थाप पर और कविताओं के साथ महिलाएं प्रदर्शन में शामिल रहीं। कई संगठन महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए क्रांतिकारी कविताएं पढ़ रहे थे। पूरे दिन टेंट में कविताएं गूंजती रहीं।
एक प्रदर्शनकारी ने बातचीत में बताया, 'हम सुबह से ही लोगों से आग्रह कर रहे थे कि वे महिलाओं का साथ देने के लिए भारी संख्या में प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे। आज छुट्टी का दिन था तो वैसे भी लोगों की अच्छी-खासी तादाद थी। कुछ लोग धारा 144 का नाम सुनकर लौट रहे थे, लेकिन हमने सभी से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए ही आई है।'
दोपहर होते-होते विभिन्न संगठन के लोग शाहीन बाग़ पहुंचने लगे। इस दौरान कांग्रेस की नेता किरण वालिया, डूटा की पूर्व अध्यक्ष नंदिता नारायण, जामिया और जेएनयू के छात्र भी बड़ी संख्या में महिलाओं का उत्साह बढ़ाने यहां पहुंचे। लेकिन किसी को भी मंच से भाषण नहीं होने दिया गया। माहौल को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश की गई।
एक अन्य प्रदर्शनकारी के अनुसार, 'सुबह करीब 9 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी आए थे और एक बार फिर प्रदर्शनस्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि धारा 144 इस जगह के आस-पास लगाई गई है, आप लोगों से हमारी अपील है कि अपना धरना खत्म करें। लेकिन हम शांति से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, कोर्ट से अभी हमारे हटने का कोई आदेश नहीं आया है। हमारा संघर्ष संविधान को बचाने के लिए है और ये जारी रहेगी।'
इस संघर्ष का आकर्षण बनी दादियों का साफ तौर पर कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वे लोग इतने दिनों से सड़क पर बैठे हैं, जब तक सीएए, एनआरसी और एनपीआर को सरकार वापस नहीं ले लेती, तब तक वे नहीं हटेंगी। चाहे पुलिस कोई भी धारा लगा ले।
बात करें आस-पास की दुकानों की तो लगभग सभी बंद थी। पूरा इलाका लगभग छावनी में तब्दील हो चुका था। लोग धरना स्थल के अलावा कहीं और इकट्ठा होने से बच रहे थे। उनके अंदर डर और दहशत का माहौल था।
एक दुकानदार आज़ाद ने बताया, 'कई दिनों से एक वीडियों वायरल हो रहा था, जिसमें दिखाया जा रहा था कि हिंदू सेना के लोग आने वाले हैं। इस डर से कई लोगों ने रविवार को दुकानें नहीं खोलीं। पुलिस की भारी संख्या देखकर भी लगा, जैसे कुछ तो गंभीर बात है। इसलिए हम लोगों ने सोचा कि किसी तरह के नुकसान से अच्छा है कि दुकान और बाजार बंद रहे।'
उधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर यह कदम उठाया गया है। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने रविवार को कहा कि दरअसल, हिंदू सेना ने आज अपना विरोध दर्ज करने की बात कही थी। इसलिए एहतियातन शाहीन बाग़ विरोध स्थल पर भारी पुलिस तैनाती की गई है। हम चाहते हैं कि इलाके में शांति बनी रहे।
शाम होते-होते यहां कई तरह की अफवाहें फैलने लगी। लोगोंं के अंदर डर पैदा हो गया कि कहीं कुछ होने तो नहीं वाला। शाहीन बाग़ के साथ दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी हिंसा की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगी। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया लेकिन कुछ ही देर में स्थानिय पत्रकारों और पुलिस ने झूठी खबरों का खंडन करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
एक स्थानीय पत्रकार ने बताया, ‘यहां प्रदर्शन स्थल के पास कुछ लड़के आए और उन्होंने हमले और हिंसा से जुड़ी कुछ बातें कहीं और फिर भाग गए। जितनी देर में लोग कुछ समझ पाते, अफरा-तफरी मच गई, कई लोग यहां से उठने लगे। हालांकि तोड़ी देर बाद ही प्रदर्शन छोड़कर जाने वाले लोगों को वापस बुला लिया गया। पुलिस और पत्रकारों ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी।'
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनज़र अब पुलिस प्रशासन शाहीन बाग़ को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता लेकिन प्रदर्शकारियों का इसे लेकर एक नज़रिया ये भी है कि सरकार हमारी आवाज़ दबाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अब हमें और भी मजबूती से इस कानून के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करनी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।