जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री : राहुल गांधी
जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं?
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि संसद व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन व नयी जनगणना का बहाना बनाकर इसे 10 साल टालना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो।
प्रधानमंत्री जी, आप जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?
कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, उसका आंकड़ा आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए।
OBC का अपमान मत कीजिए, OBC को धोखा मत दीजिए।
: राजस्थान में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/sCJDk1G1cO— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
राहुल गांधी ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा, ‘‘अगर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भागीदारी देने की बात करते है तो बिना जातिगत जनगणना के यह नहीं किया जा सकता है। अगर प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं... ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं... तो फिर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?’’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी अपने अगले भाषण में आप हिंदुस्तान को बता दीजिए ... कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना करवाई थी ...आंकड़े आपके पास हैं... उन आंकड़ों को आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए। हिंदुस्तान की जनता को दिखा दीजिए, और अगली जनगणना आप जातिगत आधार पर करवाइए ... ओबीसी का अपमान मत कीजिए... ओबीसी को धोखा मत दीजिए।’’
कांग्रेस नेता ने लोकसभा व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नयी जनगणना व नए परिसीमन की जरूरत है। यह सच नहीं है... महिला आरक्षण को लागू करने के लिए, विधानसभा व लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं। मगर इन्होंने बहाना बनाया है... ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।’’
राहुल ने कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस पार्टी में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर आप भाजपा कार्यकर्ताओं से अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिश्ते के बारे में पूछेंगे तो वे भाग जाएंगे।’’
कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
हम सिर्फ BJP के प्रत्याशी से ही नहीं लड़ रहे हैं। मोदी जी हमारे खिलाफ कई प्रत्याशी खड़ा करते हैं।
एक प्रत्याशी BJP का, दूसरा प्रत्याशी ED का, तीसरा प्रत्याशी CBI का और चौथा IT का प्रत्याशी।
इन सभी को हराकर हमें जीतना हैं।
: राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge… pic.twitter.com/i7kh5s9qFv— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।