Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के भीतर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, रेलवे के चार कर्मचारी गिरफ़्तार

रेलवे के अनुसार, शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या आठ-नौ पर मिली महिला ने अधिकारियों को आपबीती सुनवाई, जिसके बाद उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को घटना की जानकारी दी।
new delhi railway station

रेलवे के दो कर्मचारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक कमरे में एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रेलवे ने बताया कि इस मामले में उसके विद्युत विभाग के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
रेलवे के अनुसार, शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या आठ-नौ पर मिली महिला ने अधिकारियों को आपबीती सुनवाई, जिसके बाद उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को घटना की जानकारी दी। महिला ने अधिकारियों को बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग रह रही है और अदालत में उसके तलाक का मुकदमा चल रहा है।
 
रेलवे ने महिला के हवाले से कहा कि वह करीब दो साल पहले एक साझा मित्र के माध्यम से एक पुरुष के संपर्क में आई थी, जिसने उसे बताया कि वह एक रेलवे कर्मचारी है और उसके लिए भी नौकरी का प्रबंध कर सकता है।

रेलवे के अनुसार, महिला और पुरुष फोन के जरिये संपर्क में रहे और 21 जुलाई को आरोपी ने पीड़िता को अपने बेटे का जन्मदिन एवं नया मकान खरीदने का जश्न मनाने के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया।
 
रेलवे ने बताया कि आरोपी ने महिला को रात करीब साढ़े 10 बजे कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से अपने साथ लिया और वह उसे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म आठ-नौ पर ले गया। आरोपी ने उससे विद्युत रखरखाव कर्मियों के लिए बने कक्ष में बैठने को कहा।

रेलवे के मुताबिक, बाद में आरोपी अपने एक मित्र के साथ कक्ष में आया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। दोनों ने महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और इस दौरान उनके दो अन्य साथियों ने कक्ष की रखवाली की।
रेलवे ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest