Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यमन : हौथियों ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 2000 से अधिक क़ैदियों को रिहा किया

एक अप्रैल को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा दो सप्ताह तक एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिम और खाड़ी सैन्य गठबंधन के समर्थन वाली यमन की सरकार ने भी 500 से अधिक क़ैदियों को रिहा करने की घोषणा की।
यमन
अधिकारियों ने 28 मार्च 2020 को यमन के साना में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के चलते एहतियात के तौर पर ज़ैद अस्पताल में कोरोनोवायरस रोगियों के लिए एक नया विभाग स्थापित किया है। [मोहम्मद हमूद – अनाडोलू एजेंसी]

यमन के हौथी विद्रोहियों ने सोमवार 13 अप्रैल को घोषणा की कि उसने COVID-19 महामारी को फैलने से रोकने के प्रयास में अपनी हिरासत से 2000 से अधिक क़ैदियों को रिहा कर दिया है।

हौथी के चीफ प्रोसिक्यूटर नबील अल-अज़ानी ने एक बयान में कहा कि हूतियों ने एहतियात के तौर पर इस साल मार्च के मध्य से देश के कुछ हिस्सों से 2361 कैदियों को रिहा कर दिया था। अल-अज़ानी के अनुसार, जिन्हें रिहा किया गया उन्हें रिहा होने से पहले कुछ मानदंडों को पूरा करना पड़ा। इन मानदंडों में अपनी सज़ा का तीन चौथाई हिस्सा क़ैद में गुज़ारने के साथ ही सज़ा काटते समय अच्छा आचरण भी शामिल था।

कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आने के बाद हुई हिंसा के बीच हौथियों द्वारा ये घोषणा की गई है। यहां 5 वर्षों से अधिक समय से युद्ध जारी है। यमन की राष्ट्रीय आपातकालीन समिति ने शुक्रवार 10 अप्रैल को कहा कि वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय व्यक्ति हद्रामावत के दक्षिणी तेल उत्पादक क्षेत्र के अल-शहर बंदरगाह पर काम करता था और क्वारंटीन सेंटर में अब उसकी हालत ठीक है।

निरंतर युद्ध और संघर्ष के कारण देश की चिकित्सा प्रणालियां पहले से ही काफी लचर स्थिति में हैं और देश में मलेरिया, डेंगू और हैजा जैसी बीमारियां फैली हुई है। संयुक्त राष्ट्र के मानव कल्याण से जुड़े समन्वयकों ने चेतावनी दी है कि यदि वायरस यमन में फैलता है तो इसके प्रभाव "विनाशकारी" होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन यमन में मेडिकल सप्लाई, टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर भेजने के साथ-साथ यमनी डॉक्टरों और अन्य मेडिकल पेशेवरों को संभावित प्रकोप के लिए तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण दे रहा है।

पश्चिमी देशों के समर्थन वाली यमनी सरकार ने भी घोषणा की कि उसने 1 अप्रैल को अपने नियंत्रण में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक क़ैदियों को रिहा किया था। यमन सरकार को सऊदी के नेतृत्व वाले खाड़ी गठबंधन द्वारा आर्थिक और सैन्य मदद भी की जाती है। पिछले सप्ताह सऊदी के नेतृत्व वाले खाड़ी सैन्य गठबंधन ने युद्ध और हिंसा को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा किए गए अपील के बाद दो सप्ताह तक संघर्ष विराम करने की घोषणा की थी।

कोरोना वायरस से जुड़े पहले मामले की ख़बर सामने आने के बाद अधिकारियों द्वारा हद्रामावत में शुक्रवार सुबह से शनिवार तक कर्फ्यू लगा दिया गया था। कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक बाज़ारों को बंद कर दिया गया था और हर प्रकार के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest