Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

युवाओं की हुंकार, 'यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए-एनआरसी-एनपीआर'

राजधानी दिल्ली समेत 25 से ज्यादा शहरों में देश के युवाओं ने 'यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए-एनआरसी-एनपीआर के बैनर तले प्रदर्शन किया।
protest

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है।सोमवार, 20 जनवरी को राजधानी दिल्ली समेत 25 से ज्यादा शहरों में देश के युवाओं ने 'यंग इंडिया अगेंस्ट  सीएए-एनआरसी-एनपीआर  के बैनर तले प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और 100 से ज्यादा संगठनों ने इसमें भागीदारी की। इस प्रदर्शन में नागरिक समाज और वरिष्ठ लोगों ने भी यंग इंडिया का साथ दिया।

दिल्ली में इस आंदोलन का व्यापक असर दिखाई दिया। यंग इंडिया के आह्वान पर हजारों लोग मंडी हाऊस पर एकत्र हुए। इसके बाद आजादी के नारों और क्रांतिगीतों के साथ जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला गया। इस प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर छात्र संगठन, महिलाएं और नागरिक समाज के लोग शामिल हुए। पुलिस बल की भारी तैनाती और निगरानी के बीच लोगों ने सरकार और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला।

प्रदर्शन में शामिल विकंलाग शौर्य ने न्यूज़क्लिक को बताया, ‘मैं द्वारका से आया हूं और सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर सरकार हमारे वोट का गलत इस्तेमाल क्यों कर रही है। सरकार क्यों बहुमत का दुरुपयोग संविधान के खिलाफ कर रही है। कभी छात्रों पर हमला हो रहा है, कहीं प्रदर्शकारियों पर गोली चल रही है, आखिर सरकार चाहती क्या है। अमित शाह हमें क्रोनोलॉजी समझा रहे हैं, आज मैं अमित शाह को बताना चाहूंगा कि अब आप क्रोनोलॉजी समझिए, पहले हम आपको अपनी सरकार नहीं मानेंगे, फिर सीएए को नहीं मानेंगे और फिर एनआरसी और एनपीआर में कागज़ नहीं दिखाएंगे।'
protest 1.JPG
इस विरोध प्रदर्शन में जवारहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत कई कॉलेज के छात्रों और संगठनों ने भागीदारी की। इस दौरान छात्रों ने 'हम कागज नहीं दिखाएंगे' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे भी लगाए। छात्रों ने सरकार से मंहगाई, बेरोज़गारी, आर्थिक मंदी पर जमकर सवाल किए।

जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने कहा, ‘शिक्षण संस्थानों और शिक्षा के क्षेत्र में लगाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, लेकिन पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू करवाने के लिए सरकार के पास खूब पैसा है। सरकार अपने एजेंडे में देश के टैक्स पेयर्स की बात करती है, कुछ लोग कहते हैं कि जेएनयू जैसे संस्थानों में टैक्स के पैसे बर्बाद होते हैं, लेकिन आज सबके सामने है कि किसका पैसा कहां बर्बाद हो रहा है।'

जेएनयूएसयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में बताया, ‘सरकार बार-बार अपने एजेंडे में यंग इंडिया की बात करती है इसलिए आज हम यंग इंडिया सरकार को बता देना चाहते हैं कि हम  सीएए-एनआरसी-एनपीआर  के खिलाफ हैं। हम अपने संविधान को मानते हैं, जो किसी भी भेदभाव को नकारता है। हम संविधान का अनुच्छेद 14 सरकार को याद दिलाना चाहते हैं, जो हर धर्म को बराबरी की नज़र से देखता है। फिर सरकार नागरिकता को धर्म के आधार पर कैसे बांट सकती है? हम भारत के लोग, हम भारत के युवा इस सीएए, एनआरसी और एनपीआर को नहीं मानते। आज देश के 25 से ज्यादा शहरों में ये आंदोलन हो रहा है और ये जारी रहेगा, जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती।'

इस प्रदर्शन में जामिया, शाहीनबाग, खोड़ा, अज़मेरी गेट समेत कई इलाकों से भारी संख्या में आई महिलाओं और युवा लड़कियों ने हिस्सा लिया। सभी ने सरकार पर अत्याचारी होने का आरोप लगाया, साथ ही मीडिया द्वारा उनके आंदोलन को बदनाम करने की पीड़ा भी बताई।
protest 2.JPG

जामिया से आईं राफिया कहती हैं, ‘हमारे पीएम सिर्फ मन की बात करते हैं, हमारी बातें नहीं सुनते। हम महीने भर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पीएम तो क्या उनके किसी मंत्री और नेता के पास भी समय नहीं है कि हमारा हालचाल ही पूछ लें, उल्टा सरकार और बीजेपी के नेता हमें बदनाम करने में लगे हैं कि हम पैसे लेकर धरना दे रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं कि बीजेपी ने लोगों को पैसे देकर वोट लिए थे? क्या बीजेपी के जो लोग समर्थन दे रहे हैं, वो पैसे लेकर दे रहे हैं? हम सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि इतनी ठंड़ में हम अपनी औलादों के साथ पैसे के लिए नहीं बैठते, बल्कि इसलिए बैठते हैं ताकि कल को कोई हमसे कागज़ के लिए पैसे ना मांगे, हम से हमारी नागरिकता का सबूत ना मांगे।'

इस प्रदर्शन में राजनीतिक पार्टियों के युवा नेताओं के साथ सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए। एक स्वर में सभी ने सीएए और एनआरसी को विभाजनकारी करार दिया और सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की अपील की।

भाकपा माले की सेंटर कमेटी मेंबर सुचेता डे ने न्यूज़क्लिक को बताया, ‘इस आंदोलन में जो फ्रंट पर लड़ रहे हैं वो छात्र हैं, पुलिस की लाठियां खा रहे हैं, जेल जा रहे हैं वो छात्र हैं। देश में जब भी बड़ा आंदोलन हुआ है, उसकी अगुआई छात्रों ने ही की है। आज देश का युवा अपनी ताकत दिखा रहा है कि हम भले ही अलग-अलग हिस्सों में पुलिस का, गुंडों का दमन झेल रहे हैं लेकिन हमारा मुद्दा एक है और हम एकजुट हैं सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ।

ये जो सरकार है वो बार-बार देश के युवाओं को, शाहीन बाग की महिलाओं को, पिछड़े तबकों को अपमानित करती है। किरेन रिजिजु जैसे मंत्री कहते हैं कि ये यंग माइंड्स में जहर कौन भर रहा है? तो हम सरकार से कहना चाहते हैं कि राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे का विरोध कर रही हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है लेकिन वो सिर्फ बोल रहे हैं। सच्चाई ये है कि इस आंदोलन को सड़कों पर लाने वाले युवा हैं, छात्र हैं, तो सरकार अपने भ्रम को दूर कर ले कि छात्र राजनीति के बहकावे में हैं।'
protest 3.JPG
सामाजिक संगठन अनहद की 62 वर्षीय शबनम हाशमी इस आंदोलन को युवाशक्ति का आंदोलन बताती हैं। उनके अनुसार देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों की ये जिम्मेदारी है कि वे इस समय युवाओं के साथ खड़े हों, महिलाओं के साथ खड़े हों और उनके संघर्ष को सफल बनाए क्योंकि ये सीएए कानून खतरनाक है। हमारे संविधान के खिलाफ है, गरीब और आदिवासियों के खिलाफ है।

इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे कई लोगों ने पड़ोसी देश नेपाल, भूटान और श्रीलंका से आए शरणार्थियों के संबंध में भी सरकार से सवाल किया। साथ ही देश में गरीब और वंचित तबके के लोगों के लिए चिताएं भी व्यक्त की।

क्रांतिकारी युवा संगठन के दिनेश ने न्यूज़क्लिक से कहा, ‘हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर सरकार ने सिर्फ तीन देशों को ही क्यों चुना और जब प्रताड़ना, अत्याचार की बात हो रही है, तो एक धर्म के लोगों को क्यों छोड़ दिया गया? सरकार नेपाल, भूटान, म्यांमार के पीड़ित लोगों के बारे में क्यों चुप है? जब बात दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या की होती है, तो हम सभी जानते हैं कि रोहिंग्या हमारे गटर साफ करते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है। जो लोग दूसरे देशों से आते हैं, वो गरीब हैं टाटा-अंबानी नहीं। वो हमारे देशोंं में आकर काम करते हैं, जीडीपी में योगदान करते हैं तो फिर सभी को नागरिकता देने में क्या हर्ज है। सिर्फ धर्म के आधार पर क्यों नागरिकता दी जा रही है।'

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर जबरजस्त विरोध देखने को मिल रहा है। छात्रों और महिलाओं ने आंदोलन का मोर्चा संभाल रखा है। सरकार भले ही सीएए पर एक इंच पीछे ना होने की बात कर रही हो लेकिन इसका विरोध कर रहे लोगों के भी मनोबल में कोई कमी नहीं है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest