Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

योगी सरकार द्वारा किए जा रहे रोजगार के दावों को 'युवा हल्ला बोल' ने बताया "Fake News"

"जब एक RTI के माध्यम से सरकार से इन 4 लाख नौकरियों का ब्योरा मांगा गया तो जवाब में सरकार ने कहा की उनके पास ये आंकड़ा नहीं है की ये नौकरियां किन किन विभागों में किन किन लोगों को दी गई। तो फिर सरकार किस आधार पर सरकार इतना बड़ा दावा कर रही है।"
योगी सरकार द्वारा किए जा रहे रोजगार के दावों को 'युवा हल्ला बोल' ने बताया "Fake News"

अगले साल देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव है, उसको लेकर राजनीतिक पारा अभी से चढ़ने लगा है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी बड़े बड़े दावे कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बीजेपी सरकार ने दावा किया है कि उसने रोजगार और स्‍वरोजगार का जो वादा किया था योगी सरकार ने उससे लगभग पांच गुना अधिक रोजगार युवाओं को दिया है। योगी सरकार का कहना है कि उसने चार साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों समेत 3 करोड़ से ज्‍यादा रोजगार देकर अपने वादे को पूरा किया है।

इसको पूरे जोर शोर से प्रचार कर रही है और 'उत्तर प्रदेश देश में नं.1, 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी' इस नारे के साथ बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे है। जिसको लेकर बेरोजगारी को राष्ट्रीय बहस बनाने वाले संगठन 'युवा हल्ला बोल' ने सरकारों द्वारा किए जा रहे दावों को कोरा झूठ बताया है। युवा हल्ला बोल' ने इसके लिए झूठे वादों और प्रचारों को एक्सपोज करने का अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत 12 जुलाई को युवा हल्ला बोल की टीम ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर योगी सरकार द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर "Fake News Spotted" वाले बैनर के साथ फोटो खिंचवाकर अपना विरोध जताया और सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके समर्थन में अन्य लोगो ने भी इस तरह के Fake News को एक्सपोज करने वाली फोटोज डाली।

बता दे की कुछ दिन पहले बेंगलूर एयरपोर्ट पर लगे हुए इन्हीं पोस्टरों पर ट्वीट करने पर Cyber Police UP ने उस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। जिसके जवाब में युवा हल्ला बोल ने लिखा की Fake News तो असल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देने वाली बात है और कार्यवाही तो इस तरह के दावे करने वालो पे होनी चाहिए।

युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय संयोजक गोविंद मिश्रा ने कहा : "जब एक RTI के माध्यम से सरकार से इन 4 लाख नौकरियों का ब्योरा मांगा गया तो जवाब में सरकार ने कहा की उनके पास ये आंकड़ा नहीं है की ये नौकरियां किन किन विभागों में किन किन लोगों को दी गई। तो फिर सरकार किस आधार पर सरकार इतना बड़ा दावा कर रही है।"

युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता ऋषव रंजन ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में RTI दायर कर तीन सवाल पूछें हैं ,जो इस प्रकार है-

1: 'मिशन रोज़गार' योजना की शुरुआत 2020 से आज तक देश के कितने राज्यों में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना विज्ञापन दिया है? हर 3 महीने के हिसाब से ब्योरा दें।

2: 'मिशन रोज़गार' योजना में 2020 के शुरुआत से आजतक प्रेषित हुए विज्ञापन के सभी रूपों को मिलाकर कितने रुपए खर्च हुए?

3: ‘मिशन रोज़गार’ योजना के प्रचार के लिए 2022 तक आवंटित बजट कितना है?

RTI Application Up Advt by Gautam Kumar on Scribd

बीजेपी ने इस पहले देश में आम चुनाव के समय भी हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वाद किया था। लेकिन आज उनके सत्ता में आने के सात साला बाद भी दूर की कौड़ी लग रहा है। बल्कि इस दौरान माहमारी और सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से रोज़गार के अवसरों में भारी गिरवाट आई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest