Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अलीगढ़ मुठभेड़ मामला : पीड़ित परिवार का घर में नज़रबंदी और यौन उत्पीड़न का आरोप

दो कथित अपराधियों, मुस्तकीम और नौशाद को 20 सितंबर को हरदुआगंज के अलीगढ़ में पुलिस ने गोली मार दी थी।
अलीगढ़ मुठभेड़ (फाइल फोटो)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अतरौली के भेंसपाडा गांव में घर के दो कमाने वाले सदस्यों, मुस्तकीम (22) और नौशाद (17) को एक “मुठभेड़” में पुलिस ने मार डाला था, लेकिन अब उनके परिवार को बिना किसी औचित्य के तैनात किए गए "पुलिस के हाथों यौन उत्पीड़न और घर में नजरबंदी का सामना करना पड़ रहा है"।

हरदुआगंज में मछुआ नहर के पास एक निर्जन सरकारी इमारत में 20 सितंबर को दो युवाओं की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। शायद, यह देश की पहली मुठभेड़ है जहां पत्रकारों को इसे लाइव कवरेज के लिए आमंत्रित किया गया था।

मृतकों का परिवार, जिसने अपने सभी कमाने वाले हाथों को खो दिया हैं, "भूखे" हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि पड़ोस से उनके घर पर किसी को जाने की इजाज़त नहीं है और न ही भोजन देने या भोजन की पेशकश करने की अनुमति दी जा रही है। बताया गया कि गाँव में तथ्य की खोज़ करने वाली टीम जो कानूनी सहायता प्रदान करती है, से जुड़े लोगों पर “बजरंग दल के कार्यकर्ताओ” ने गांव में हमला किया।

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और कार्यकर्ता पँखुरी पाठक और इतिहासकार और फिल्म लेखक अमरेश मिश्रा, जो 6 अक्टूबर को मृतक के परिवार से मिलने गए थे, ने आरोप लगाया था कि पीड़ितों का परिवार "वास्तविक घेराबंदी" के अधीन है, और वे उन्हें किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं दे रहे है। मिश्रा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि "हमें बताया गया कि पुलिस कभी भी महिलाओं को उठा लेती है और उन्हें परेशान करती है। हमें यह भी सूचित किया गया कि वे जब भी चाहें घर में घुसकर कमजोर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हैं।"

विशेष रूप से, कई लोगों द्वारा इस आरोप को दोहराया गया है, लेकिन इस संबंध में पीड़ितों द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

पाठक ने कहा, "दो मृतकों के परिवार के सदस्य सख्त निगरानी में क्यों हैं, और क्यों उन्हें इस यातना के चक्र से गुजरना पड़ रहा है? और क्यों पुलिस पूरे समय घर के बाहर डेरा डालें हुए है? हमें मिलने की इजाजत क्यों नही दी जा रही है, और जो भी परिवार से मिलने जाता है उस पर बजरंग दल के किराये के गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है? "

इससे पहले पाठक और मिश्रा, जो पीड़ितों के परिवारों से मिलने अपने सहयोगियों के साथ गांव गए थे तब उन पर दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। उस पूरी घटना को कैमरे में कैद किया गया है।

6 अक्टूबर को हुई घटनाओं की श्रृंखला की व्याख्या करते हुए पँखुरी पाठक ने बताया कि वह और अमरेश मिश्रा मुस्लिम युवाओं की पुलिस द्वारा की गई हत्या के मुद्दे की जांच के लिए अलीगढ़ के अतरौली में गई थीं। उन्होंने कहा कि "हम दोपहर 12:30 बजे अतरौली पहुंचे, और मृत मुस्तकीम की पत्नी से मुलाकात की। मैंने पाया कि घर के अन्य सद्स्य पुलिस की हिरासत में है।” उन्होंने यह भी कहा वे क्षेत्र के पुजारी के परिवार से भी मिलना चाहते थे जिनकी हत्या हो गयी थी। नौशाद और मुस्तकीम - पुलिस के अनुसार - पुजारी की हत्या में शामिल थे।

"जब टीम आगे बढ़ रही थी तो पूरी टीम को लगभग 50 व्यक्तियों के एक समूह ने घेर लिया था जो खुद को बजरंग दल के सदस्य के रूप में दिखा रहे थे। उन्होंने टीम के सदस्यों को पकड़ लिया, और उन्हें मारना शुरू कर दिया। बजरंग दल के सदस्य वहां पहुंचे, और वाहनों पर हमला करना शुरू कर दिया। बड़े पैमाने पर दुर्व्यवहार, बलात्कार की धमकी दी गई, उन्होंने एक फासीवादी गिरोह की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया।” उन्होंने दावा किया कि इस जानलेवा हमले में पांच लोगों के सिर पर चोटें आईं है।

मिश्रा जो मंगल पांडे सेना नामक समूह के संस्थापक अध्यक्ष हैं उन्होंने दावा किया कि “बजरंग दल के लोगों ने मुझे मारना शुरू कर दिया, और चिल्लाए कि 'वह सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ लिखता है, इसे मारो’। मंगल पांडे सेना के कुछ सदस्य तब तक वहां पहुंच गए थे। बजरंग दल के सदस्यों ने आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल शुरू किया। मंगल पांडे सेना ने आत्मरक्षा में कदम उठाए। उनके लगातार प्रतिरोध के बाद ही वे बजरंगियों के हमले को बेअसर करने में कामयाब रहे, –इस तरह वे और उनकी टीम वहां से भागने में कामयाब रही। "

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस संबंध में कोई शिकायत दायर की है, पाठक ने कहा कि उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 100 डायल करके पहले से ही शिकायत दर्ज करा दी है। और उन्हें एक पावती मिली है, जबकि मिश्रा ने कहा कि लखनऊ में हजरतगंज पुलिस स्टेशन ने उनकी प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया था।

मिश्रा और पाठक दोनों ने दावा किया कि वे अतरौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करने मैं नाकामयाब रहे, क्योंकि वहां की पुलिस हमलावरों के साथ "मिली" हुई है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि "अलीगढ़ पुलिस ने खुद की रक्षा में लगता है बजरंग दल के सदस्यों की सेवा ले रखी है। उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। "

अलीगढ़ आधारित एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मारिया आलम उमर, जिन्होंने यह दावा किया कि उन्हें बजरंग दल के सदस्यों ने अतरौली पुलिस स्टेशन में धमकी दी, जहां वह महिलाओं से इस बात की पुष्टि करने के लिए गई थीं कि परिवार हिरासत में है या नहीं और क्या उन्हें शारीरिक शोषण की धमकी दी जा रही है।

उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया कि "मैंने उस परिवार की महिलाओं से मुलाकात की जिसके दो युवाओं को 20 सितंबर को पुलिस हिरासत में गोली मार दी गई थी। उन्हें बताया गया कि परिवार की तीन महिलाओं को एक हाजी द्वारा ले जाया गया और उन्हें अतरौली थाना (पुलिस स्टेशन) में हिरासत में ले लिया गया। इसलिए, मैं यह पुष्टि करने के लिए अतरौली  थाना गयी थी कि क्या वास्तव में वहां महिलाओं को हिरासत में लिया गया था या नहीं। श्री प्रवीण राणा (अत्रौली एसओ) यह जानने के बाद कि हम इन लोगों के बारे में चिंतित हैं उन्होने फोन कर गाँव के लोगों को बुलाया ताकि वे हम से सवाल-जवाब कर सके।"

इसके अलावा, उमर ने कहा कि उन्होंने (एसओ राणा) उन्हें धमकी दी और उनकी कार की चाबियाँ छीन ली, यह तब किया जबकि कार से संबंधित सभी कागजात सही थे। "कार मेरे पिता, श्री इज़हर आलम खान (पूर्व विधायक), कायमगंज के नाम पर पंजीकृत है। महिलाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए महिला कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का घृणित व्यवहार अतरौली पुलिस की अत्यधिक संवेदनहीनता को दर्शाता है। हम महिलाओं के मुद्दों पर जाति, पंथ या धर्म आधारित भेदभाव से परे हट कर काम कर रहे हैं, फिर भी अतरौली थाना पुलिस ने हमारे ऊपर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया। "

महिलाओं के यौन उत्पीड़न के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है।" उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में पता चला है, लेकिन वे इतने डरे हुए हैं कि वे आधिकारिक तौर पर इसके बारे में तफसील से नहीं बता सकते हैं। ऐसी स्थिति में, महिलाएं अधिक कमजोर होती हैं, और उनके शोषण की अधिक संभावना बन जाती हैं।"

दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकारों और कार्यकर्ताओं की एक और जांच टीम परिवार से मिलने गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे आधिकारिक जानकारी के लिए अतरौली पुलिस स्टेशन पहुंचे तो एसओ राणा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कथित रूप से बजरंग दल के सदस्यों को पुलिस स्टेशन में बुलाया। उन्हें वहां से जाना पड़ा क्योंकि तथ्य की तलाश में आई टीम के साथ बड़ी भीड़ में आए बजरंग दल के सदस्यों ने बहस करना शुरू कर दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के बार-बार प्रयास विफल रहे, साथ ही न्यूज़क्लिक द्वारा किए गए फोन कॉल पर किसी पुलिस अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नही दी। लखनऊ में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमारे पास किसी भी कीमत पर मीडिया को जानकारी न देने के स्पष्ट निर्देश हैं, क्योंकि इस घटना के संबंध में पुलिस की बहुत आलोचना हुई है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest