Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ATM नक़दी संकटः अस्थायी कमी या पेमेंट बैंक इस्तेमाल करने के लिए लोगों को मजबूर किया जा रहा है

जब मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी तो पीटीएम प्रमुख लाभार्थी बनकर उभरा। क्या ये नक़दी समस्या इसी तरह की पुरानी कंपनी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए है।
एटीएम

राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों और गांव के एटीएम कैश के बिना ख़ाली पड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम और बैंक से कैश न मिलने से लोग परेशान हैं। उधर मामला सामने आने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अस्थायी परेशानी है और प्रचलन में काफी मुद्रा है, कुछ विशेषज्ञों ने इसे नक़दी प्रवाह को कम करने के लिए एक जानबूझकर किया गया काम बताया है। इसने लोगों को नोटबंदी के समय को याद दिला दिया है जब बड़ी संख्या में लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम और बैंक के बाहर लाइन में खड़े थें।

वित्त मंत्री ने इसे अस्थायी कमी कह सकते हैं लेकिन लोग नोटों की कमी की पीड़ा को महसूस कर रहे हैं। कई लोगों ने यह कहते हुए ट्वीट किया है कि भारी नक़दी की क़िल्लत है और एटीएम से बड़ा नोट निकल रहा है। नक़दी के क़िल्लत को क़रीब दो सप्ताह से ज़्यादा का वक़्त बीत गया है। उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे कुछ राज्यों में एटीएम ख़ाली पड़े है। यहां तक कि मोदी के गुजरात में भी यही हाल है।

यह बेहद ही चौंकाने वाला है कि नोटबंदी से पहले की 99.17% मुद्रा वापस चलन में आने के बावजूद एटीएम ख़ाली पड़े हैं। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक़ फरवरी 2018 में कुल मुद्रा सर्कुलेशन 17.82 लाख करोड़ रुपए है। नोटबंदी के दौरान यह 17.97 लाख करोड़ रूपए था।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिया गया एकमात्र कारण यह है कि 2,000 रुपए के नोट को इकट्ठा किया जा रहा है। लेकिन, क्या यह सिर्फ नोटों को इकट्ठा करना है या देश के बड़े हिस्सों में वर्तमान परेशानी का कुछ और कारण है?

हम सभी जानते हैं कि नोटबंदी के समय लेन-देन को लेकर प्रमुख लाभार्थी पेटीएम था। काले धन, आतंकवादी के पैसे आदि को उजागर करने के सभी बातें बेकार साबित हुईं। नोटबंदी के बाद पेटीएम लेनदेन प्रतिदिन 5 मिलियन तक पहुंच गया। कुल लेन देन एक दिन में 24,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया और कंपनी ने कुल लेन देन में 700 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी और 1000 फीसदी वृद्धि पेटीएम वॉलेट में की थी।

साल 2016 में 8 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा बड़े नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद 9 नवंबर को अख़बारों में पूरे पेज का विज्ञापन छपा था जिसमें बताया गया था कैशलेश लेन देन के लिए लोग पेटीएम का इस्तेमाल करें। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का बड़ा क़दम उठाने के लिए उनकी तारीफ़ भी की गई थी। और आख़िर क्यों न किया जाता। ठीक 15 दिनों के बाद इन्हीं अख़बारों की सुर्खियां थीं कि 'पेटीएम ने 70 लाख लेनदेन का नया रिकॉर्ड छू लिया है'। पेटीएम को नोटबंदी में सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ। वर्तमान में पेटीएम का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 50 करोड़ उपयोगकर्ता आधार तक पहुंचना है।

इसलिए कोई भी अनुमान लगा सकता है कि नोटबंदी से किसको फ़ायदा हुआ है। लेकिन वर्तमान संकट, अगर ये जानबूझ कर किया गया है, एक बार फिर से वही पुराने अलीबाबा कंपनी (पेटीएम) के लिए है? या कोई दूसरा है जो इस विशाल उपयोगकर्ता आधार की तलाश कर रहा है?

4 अप्रैल 2018 के अखबार की रिपोर्ट में यह कहा गया है, "जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड के भुगतान बैंक (पीबी) क्षेत्र में प्रवेश करने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच 70:30 के संयुक्त उद्यम जियो पेमेंट्स बैंक दो साल पुरानी एयरटेल पेमेंट्स बैंक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक और फिनो पेमेंट्स बैंक जैसे बैंक से प्रतिस्पर्धा करेगी। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पिछले साल शुरू किया गया था जबकि फिनो पेमेंट्स बैंक इसके एक महीने बाद शुरू किया गया।"

यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोबाइल संचालित भुगतान बैंक (पीबी) वित्तीय समावेशन के लिए वर्तमान वितरण का मंत्र हैं। इस प्रकार लोगों को वित्तीय लेनदेन के लिए पीबी का इस्तेमाल करने और मुद्रा प्रवाह को कम करने के लिए प्रेरित करने की अधिक संभावनाएं हैं।

यह आरोप लगाया गया है कि इन दो दिग्गजों का प्रोफाइल इनके समानांतर पेमेंट बैंक के दावेदारों को बौना बना देगा क्योंकि एसबीआई की संपत्ति 18.74 लाख करोड़ रुपए है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 4.46 लाख करोड़ रुपए का कारोबार है। लेकिन कौन सबसे ज़्यादा फायदा उठाने वाला होगा यह सवाल एकदम नहीं है। क्योंकि यह निश्चित रूप से आरआईएल ही होगा।

रिलायंस जियो और वर्तमान सरकार का संबंध छिपा हुआ रहस्य नहीं है। पिछले चार साल से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा घोर पूंजीवादी व्यवस्था बनाने का काम किया जा रहा है। यह मोबाइल स्पेक्ट्रम हो या राफेल सौदा। इस तरह बीजेपी ने अपना असली रंग दिखाया है। संदेह होता है कि वर्तमान में एटीएम से जानबूझ कर कैश ग़ायब करने का प्रयास किया गया है जिससे लोग मोबाइल संबंधित बैंकिंग के इस्तेमाल के लिए मजबूर हो सकें।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest