Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इराक़ में अमेरिकी एयरबेस पर रॉकेट हमले में पांच घायल

जब से जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला है तब से देश में अमेरिका की परिसरों के विरोध में ऐसे करीब 20 हमले हुए हैं। सैन्य मौजूदगी को लेकर हमले बढ़े हैं।
ira

बगदाद के पास इराकी हवाई अड्डे पर रविवार 18 अप्रैल को हुए रॉकेट हमले में दो विदेशी ठेकेदारों और तीन इराकी सैनिकों सहित पांच लोग घायल हो गए। इलाके के सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक कुल पांच रॉकेटों ने बगदाद के उत्तर में स्थित बलाद एयर बेस को निशाना बनाया जिसमें से दो डोरमिट्री पर गिरा जबकि और एक रॉकेट ने अमेरिकी कंपनी सैलीपोर्ट से संबंधित कैंटीन को निशाना बनाया।

ये रॉकेट हमला उन हमलों की कड़ी में ताजा हमला था जो देश में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के विरोध में बढ़ती घटना के साथ देश में अमेरिकी ठिकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं।

किसी भी इराकी सशस्त्र समूहों ने इस रॉकेट हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली। संयुक्त राज्य अमेरिका इन हमलों के लिए इराकी शिया मिलिशिया को हमेशा दोषी ठहराता है और उस पर इराक के पड़ोसी देश ईरान के साथ मिलकर या उसकी ओर से हमले करने का आरोप लगाता है। ईरान ने अमेरिका के इन आरोपों से हमेशा इंकार करते हुए कहा है कि उसकी अन्य देशों के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने की नीति नहीं है।

इस एयरबेस पर कई अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमानों का आना जाना रहता है जिन्हें अमेरिकी सेना प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए उपयोग करती है। विदेशी और इराकी कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली कई अमेरिकी मेंटेनेंस कंपनियों के कार्यालय भी इस एयरबेस पर हैं।

ये हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका ने इराक से शेष सभी सैनिकों वापस बुलाने की घोषणा कर दी है। हालांकि इसको लेकर समयसीमा नहीं है कि वापसी की ये प्रक्रिया कब होगी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी पिछले साल इराक से लगभग 2500 अमेरिकी सैनिकों को वापस ले लिया था, लेकिन पूरी तरह से इनकी वापसी नहीं हो पाई थी। इसके अलावा अमेरिकी सरकार ने वापसी की समयसीमा तय करने के लिए इराकी सरकार के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी के साथ रणनीतिक वार्ता शुरु किया था।

कई रिपोर्टों से पता चला है कि जब से राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदभार संभाला है तब से इराक में अमेरिकी परिसरों और प्रतिष्ठानों के विरोध में 20 बम विस्फोट या रॉकेट हमले हुए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest