Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बांदीपोरा रेप केस में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी

बांदीपोरा के अलावा गांदरबल ज़िले में भी बलात्कार की घटना हुई है। इसे लेकर भी घाटी में गुस्सा है। छात्रों और पुलिस की भिड़ंत को देखते हुए कई शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है।
Bandipora
फोटो साभार: Zubair Sofi

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने बांदीपोरा में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले पर बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) को शुक्रवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल एवं न्यायमूर्ति ताशी राबस्तान की खंडपीठ ने दुष्कर्म के मामले की खबरों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक को मामले की जांच की स्थिति रिपोर्ट शुक्रवार सुबह 10 बजे के पहले दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह तीन साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया था। घटना से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए थे। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की त्वरित जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है।

गांदरबल में भी बलात्कार, घाटी में गुस्सा बढ़ा

इस बीच बांदीपोरा के अलावा गांदरबल ज़िले में भी बलात्कार की घटना हुई है। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। उसे लेकर भी घाटी में गुस्सा है। बलात्कार के आरोपियों को फांसी देने की मांगों को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष को देखते हुए राज्य प्रशासन ने बुधवार को घाटी के ज्यादातर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया।

IMG_2069.jpg

राज्य प्रशासन ने श्रीनगरबारामूलासोपोरबांदीपोरागांदरबालअनंतनागकुपवाड़ाबड़गाम और अन्य जिलों में कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।
नाज़ुक स्थिति देखते हुए कई शहरों में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को भी बंद रखा गया है।
दरअसल विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने पीड़ितों को न्याय देने और आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग की और इस दौरान वे सुरक्षा बलों से भिड़ गए। श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वे आरोपी को मृत्यु दंड देने की मांग कर रहे थे।
श्रीनगर के नौशेरा में स्थित कश्मीर लॉ कॉलेज के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। बेमिना में एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज के छात्र कॉलेज परिसर में इकट्ठे हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। वे आरोपी को मृत्यु दंड देने की मांग कर रहे थे।
यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के विभिन्न विभागों के छात्रों ने मंगलवार को परिसर में शांतिपूर्ण रैली निकाली और ऐसे ही उत्तरी कश्मीर के उरी में बोनियार हायर सेकैंडरी स्कूल के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया।

IMG_2068.jpg
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कंगन के छात्रों ने अपनी कक्षाएं छोड़कर कॉलेज परिसर से कंगन के मुख्य बाजार तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथ में तख्तियां पकड़े थे जिन पर लिखा था, "पीड़िता को न्याय दो और दुष्कर्मी को फांसी दो।"
पुलिस गांदरबल के हरन गांव में रहने वाले आरोपी मोहम्मद आसिफ वानी (20) को उसके पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
बांदीपोरा मामले में भी आरोपी ताहिर अहमद मीर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
चूंकि दोनों मामलों में आरोपी पकड़े जा चुके हैं इसलिए शिया-सुन्नी धार्मिक समन्वय समिति ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील की है।

(समाचार एजेंसी भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest