Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेंगलुरू में 2 सूर्य किरण विमान दुर्घटनाग्रस्त

दोनों विमान एयर शो एरो इंडिया 2019 के लिए अभ्यास कर रहे थे जो बुधवार से शुरू होने वाला है।
Surya Kiran aircraft crashed in Bengaluru
Photo: IANS

बेंगलुरू के येलहांका एयरबेस के पास मंगलवार को दो सूर्य किरण विमान रिहर्सल के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। 

दोनों विमान एयर शो एरो इंडिया 2019 के लिए अभ्यास कर रहे थे जो बुधवार से शुरू होने वाला है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के दो हॉक एयरक्राफ्ट सुबह पूर्वान्ह 11.50 बजे येलहांका एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए।"

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और दमकल व आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख एम.एन. रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, "येलहांका में बीच हवा में विमान दुर्घटना। भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत की आशंका है। दो घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं।"

एयरबेस के एक अधिकारी ने इससे पहले आईएएनएस को बताया, "दुर्घटना के तुरंत बाद दो पायलटों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।" 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest