Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: इस्लामोफ़ोबिक नारों और आक्रामक तेवरों ने 7 ज़िलों में सांप्रदायिक दंगे करवाए

भगवा संगठनों द्वारा राम नवमी जैसे धार्मिक त्योहारों का राजनीतिकरण और उसमें भारी भागीदारी के कारण बिहार, सांप्रदायिक हिंसा के केंद्र में है।
बिहार दंगे

भगवा संगठनों द्वारा राम नवमी जैसे धार्मिक त्योहारों का राजनीतिकरण और उसमें भारी भागीदारी के कारण बिहार, सांप्रदायिक हिंसा के केंद्र में है। इन समूहों ने अल्पसंख्यक समुदाय केंद्रित क्षेत्रों में अपनी प्रवेश के लिए मजबूर किया और वे भड़काऊ नारे लगा रहे थे और साथ ही तलवारें लहरा रहे थे।

17 मार्च को भागलपुर में उत्सव के दौरान हिंसा से तनाव शुरू हो गया है, अब इसने राज्य के सात जिलों को गिरफ्त में ले लिया है, पिछले 10 दिनों में एक विशेष समुदाय के स्वामित्व वाली सैकड़ों दुकानों को जला कर राख कर दिया है और 100 से ज्यादा लोग जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है घायल हैं।

भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, सिवान, गया, औरंगाबाद और नालंदा जिलों में शांति बहाल करने के लिए संघर्ष जारी है, राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों में निषेधाज्ञा का आदेश लगाया है और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है। सात जिलों में अभी तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बात करने के बाद, यह स्थापित हुआ कि अल्पसंख्यक केंद्रित क्षेत्रों को जानबूझकर जुलूस के मार्ग के रूप में चुना गया था और आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे ताकि सामाजिक तानेबाने को तोडा जा सके और समाज का आसानी से  ध्रुवीकरण किया जा सके उसी तरह जैसे इस वर्ष जनवरी में उत्तर प्रदेश के कासगंज के दंगों के जरिए किया गया था।

नीचे सात जिले में हुयी झड़पों के कारण दिए गए है:

भागलपुर

17 मार्च को भागलपुर में दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ – यह गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर सिल्क सिटी में तब हुआ – जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल ने एक अनधिकृत रैली केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अरीजीत शशवत की अगुआई में 'हिंदू नव वर्ष' विक्रम संवृत ' के उपलक्ष्य में निकाली।

भारतीय नववर जागरण समिति द्वारा आयोजित जुलूस, 15 किलोमीटर के मार्ग को पार किया जिसमें कम से कम आधा दर्जन मुस्लिम बहुमत वाले क्षेत्र शामिल थे। नथनगर पुलिस स्टेशन के तहत मुस्लिम केंद्रित इलाके मेदिनी चोक में संघर्ष हुआ।

जोर-जोर से संगीत बजाने और उत्तेजक नारे लगाने से दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसा हुई।

"जुलूस बुधनाथ मंदिर से शुरू हुआ और नगर के चौराहे के बाद नाथनगर पहुंचे। कुछ स्थानीय लोगों ने संगीत को जोर से बजाने के लिए आपत्ति जताई, जिससे कुछ तनाव पैदा हुआ, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद जुलूस आगे बढ़ गया। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने न्यूज़क्लिक को बताया कि उसके बाद दोनों समुदायों के स्थानीय निवासियों के बीच एक झगड़ा शुरू हो गया और गोलीबारी और पत्थरबाज़ी हुयी और दुकानों एवं वाहनों को आग लगा दी गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक 50 राउंड के करीब दोनों समूहों के बीच कथित तौर पर गोलीबारी हुयी।

दो पुलिसकर्मियों सहित 35 से अधिक लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि, "दो पुलिसकर्मियों को उनकी बाहों पर गोली लगी है लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।"

कुमार ने निष्कर्ष में कहा, कि "स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई है जहां भी स्थिति तनावपूर्ण है", उन्होंने कहा कि "दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और दंगा करने वालों की पहचान के लिए जांच-पड़ताल चल रही है"।

इस तथ्य के बावजूद कि भागलपुर अदालत ने शशवत के खिलाफ 24 मार्च को एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसके पहले सशस्त्र प्रदर्शन के लिए उनके खिलाफ और आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सिवान

राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों ने भागलपुर में जो कुछ भी हुआ था, उससे कोई भी सबक नहीं लिया, जिससे सांप्रदायिक दंगों का भूत को सिवान में भी फैल गया, जो राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित है।

24 मार्च की रात यहां सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जब लोगों के एक समूह ने कथित रूप से मजहरुलहाक नगर पुलिस स्टेशन के तहत निजामपुर गांव में राम नवमी के जुलूस को रोक दिया था।

जुलूस को जिला प्रशासन की अनुमति थी और वह पूर्व निर्धारित मार्ग से गुजर रहा था, जब कथित तौर पर उकसाने वाले नारे और हथियारों के खुले प्रदर्शन की वजह से इसे रोक दिया गया था।

नाम न छापने का अनुरोध करते हुए एक आँखों देखी गवाह ने कहा, "जब हम बातचीत कर रहे थे, तो परेशानी खड़ा करने वालों ने एक स्कूल और वहान पर हमला किया जो पड़ोस के रामपुर गांव में अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बंधित था"।

सिवान एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि "आग लगने में कुछ दुकानें और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा, "क्षेत्र में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है, जहां स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है," उन्होंने कहा।

गृह विभाग और राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने समाचार पत्रों में अलग-अलग समाचार प्रकाशित किए, खासकर राम नवमी के लिए, लोगों को सामाजिक मीडिया पर उन आपत्तिजनक पोस्ट/सन्देश को साझा न करने और नारेबाजी न करने और चित्रों को प्रदर्शित न करने के लिए आग्रह किया जो धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाएंगे।

गया और कैमूर में भी हिंसा की छोटी घटना हुई क्योंकि यहाँ भी राम नवमी जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगे थे।

कुछ बाइक सवार युवकों ने 25 मार्च को मुगलपुरा में एक मस्जिद के सामने उत्तेजक नारे लगाए थे, जब वे राम नवमी जुलूस में उपस्थित थे। इससे दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया।

पटना के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, नय्यर हसनैन खान ने कहा, "दो लोगों को मामूली चोट लगी, लेकिन स्थिति को सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के साथ नियंत्रण में लाई गई।"

गया में, उत्पादियों ने कोठी पुलिस स्टेशन के इलाके में राम नवमी के जुलूस पर उस वक्त पत्थर फैंके, 25 मार्च को जब यह जुलुस ख़त्म हो रहा था। दो समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

कैमूर और गया में हुई दोनों घटनाओं में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

औरंगाबाद

तीन जिलों में औरंगबद सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, जहां 25 मार्च को सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ दंगाइयों ने 31 दुकानों को आग लगा दी, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि 50 से ज्यादा दुकानें राख में बदल गईं। 25 से अधिक लोग भी घायल हुए थे।

नवादिह इलाके में मुस्लिम बहुसंख्यक काजी मुहल्ला में हिंदू अख़दास द्वारा किए जा रहे राम नवमी जुलूस पर किसी के द्वारा कथित तौर पर पत्थर फेंकने के बाद हिंसा शुरू हुई। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आपत्तिजनक नारों ने इलाके के लोगों को उकसाया। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने द्वारा नारों पर आपत्ति जताने से आपसी संघर्ष हो गया।

रिपोर्टर द्वारा हासिल किये गए हिंदुओं के एक दंगाई द्वारा बनाये गए एक वीडियो में दिखाया  गया कि कैसे सैकड़ों हिंदु दंगाई एक मुस्लिम कब्रिस्तान में कहर बरपा रहे थे और 'जय श्री राम' के जाप के साथ जीत की घोषणा करते हुए भगवा ध्वज फहरा रहे थे।

"एक मस्जिद को नष्ट कर दिया गया था,  कर्बला क्षतिग्रस्त हो गया और दंगों से कब्रिस्तान को सर पर भगवा पटका बांधे हुए दंगाइयों ने कहर बरपा दिया था, जो 'जय श्री राम' के मंत्र के जाप से से जीत की घोषणा कर रहे थे," स्थानीय लोगों ने कहा कि जो नारे भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं उन्हें लगाना कहाँ तक न्याय्योचित है।

हिंसक भीड़ ने भी गोलीबारी की और कथित तौर पर हाथ से बने बमों का इस्तेमाल किया।

"हमने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का आदेश लगाया है। शहर की स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है जिला सामान्य स्थिति में वापस आ रहा है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि हम दोनों समुदायों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

औरंगाबाद में दो दिनों के लिए शहर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक अनिश्चित काल के लिए इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है।

"कोई नई आफत अभी तक नहीं देखी गई है सोमवार (26 मार्च) और मंगलवार (मार्च 27) की हिंसा के लिए तीन एफआईआर दर्ज की गयी हैं, और करीब 500 लोग आरोपी हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, "औरंगाबाद एसपी सत्य प्रकाश ने न्यूज़क्लिक को बताया।

समस्तीपुर

मार्च 27 को समस्तीपुर जिले के रोजरा में टकराव शुरू हुआ क्योंकि स्थानीय गुद्री बाजार में एक मस्जिद के आसपास सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए और उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की  जिसने 26 मार्च को हुए एक जुलूस पर कथित तौर पर एक चप्पल फैंकी थी। भीड़ ने मस्जिद में घुस कर उसके कुछ हिस्सों को आग के हवाले कर दिया।

दंगाइयों ने मस्जिद को नुकशान पहुँचाया और धार्मिक स्थान पर भगवा झंडे के साथ तिरंगा लहराया। दंगाइयों ने पास के एक मदरसा को भी आग लगा दी और धार्मिक शास्त्रों को नष्ट कर दिया।

एक स्थानीय ने कहा, "भगवा सिर और तलवार वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ गुदरी बाज़ार क्षेत्र से गुजर रही थी, और भड़काऊ नारे लगा रही थी। एक स्लीपर छत से गिर गयी और उनमें से एक को लग गयी। मुझे नहीं पता कि यह जानबूझकर फैंकी गयी थी या नहीं। घटना के बाद, दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हुआ और पुलिस की उपस्थिति केवल मूकदर्शक बनी रही। किसी तरह, दोनों समूहों को शांत किया गया और जुलूस को वहां से ले जाया गया। इस घटना के विरुद्ध प्रतिक्रिया का अंदेशा जताते हुए दुकानों के शटर पूरे बाजार में नीचे कर दिया गए। भीड़ वापस आई और जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुसलमानों की दुकानों को लूट लिया और फिर आग लगा दी।"

उन्होंने कहा, भीड़, यहीं नहीं रुकी। "उन्होंने बाजार में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा आग के हवाले कर दिया और उसकी एक मीनारों में से एक पर भगवा ध्वज के साथ तिरंगा बांध दिया। मुसलमान भयभीत थे और उन्होंने बदले में कोई कार्यवाही नहीं की, "उन्होंने कहा।

समस्तीपुर एसपी, दीपक रंजन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। "स्थिति नियंत्रण में है और निगरानी रखी जा रही है। हम दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं और मुसीबत खड़ा करने वालों की पहचान कर रहे हैं। सुरक्षा बलों के साथ कई मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। गश्त बढ़ा दी गयी है। वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। पुलिसकर्मियों सहित करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। अब तक, 11-12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, "उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया।

 

उन्होंने कहा कि अफवाह की रोकथाम रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और निषेधाज्ञा के आदेश लगाए गए हैं।

मुंगेर

समस्तीपुर के बाद, 27 मार्च की रात को सांप्रदायिकता की आग ने मुंगेर को भी गिरफ्त में ले लिया क्योंकि कुछ लोगों ने एक विवादास्पद गीत के खिलाफ विरोध किया और चैत्री दुर्गा के विसर्जन जुलूस में भड़काऊ नारे लगाए गए।

दोनों पक्षों द्वारा पत्थर फैंके गए और गोली चलाई गई और नीलम चौका के चौराहे पर गोली मार दी गई। शहर के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं देखी गईं और संपत्ति वाहनों को आग लगा दी गईं।

"स्थिति अब अच्छी तरह से नियंत्रण में है। कुछ इलाकों में दुकानें बंद हैं, लेकिन स्कूल और बैंक काम कर रहे हैं। "मुंगेर रेंज डीआईजी, विकास वैभव ने कहा।

विपक्ष ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को आड़े हाथों लिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "मूक प्रेक्षक" बने रहने पर विपक्ष ने आड़े हाथों लिया और कहा, जब राज्य जल रहा है और सरकार ने राज्य पर अपनी पकड़ खो दी है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि "भाजपा-आरएसएस गठबंधन का बढ़ता प्रभुत्व" राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में वृद्धि के पीछे मुख्य कारण है और उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया और कहा कि इस स्थिति में मुख्यमंत्री "असहाय" लग रहे हैं।

"हमें एक मजबूत महसूस हो रहा है कि बिहार में हालिया वातावरण बीजेपी-आरएसएस गठबंधन के बढ़ते प्रभुत्व का परिणाम है जो राज्य को अपने ब्रांड की राजनीति के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिनातुत रहमानी ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "सांप्रदायिक हिंसा की पहले से योजना थी और भड़काऊ नारे एवं आगजनी द्वारा इसे बढ़ाया गया।"

अपने आरोपों के आधार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नतीश कुमार के शासनकाल में लगातार दो बार (2005 से 2014 और 2015 से 2017 तक) कुछ घटनाओं को छोड़कर कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई थी, इस तथ्य के बावजूद कि भाजपा उनकी सरकार के गठबंधन की साथी थी "चूंकि वह ग्रैंड एलायंस (राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल-युनाइटेड और कांग्रेस के बीच एक गठबंधन से बाहर निकल गए, जो कि राज्य में 2017 विधानसभा चुनावों से पहले हुआ था) और अपने पुराने राजनीतिक सहयोगियों (भाजपा) के साथ चले गए, उन्होंने राज्य में सरकार पर नियंत्रण खो दिया। अब, बिहार सरकार अमित शाह (बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष) और मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) द्वारा संचालित की जाती है। नीतीश सिर्फ एक कठपुतली है, "उन्होंने कहा।

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी के विधायकों, आरजेडी ने भी मुख्यमंत्री कुमार पर आरोप लगाया कि वे इन साम्प्रदायिक टकरावों पर सफाई देने से कतरा रहे हैं।

"चौंका देने वाला कृत्य! औरंगाबाद में सांप्रदायिक हिंसा हुई। दंगाइयों ने 50 दुकानों को जला दिया और इस टकराव में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बीजेपी को पीछे के दरवाजे से सत्ता में लाने के बाद नीतीश कुमार आराम कर रहे हैं। "आरजेडी नेता तेजसवी यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा।

शांति के लिए अपील करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "बिहार के शांतिप्रिय लोगों को मेरा विनम्र अनुरोध हैं कि उन्हें राज्य में शांति और सामंजस्य बनाए रखना चाहिए। लोगों को बीजेपी के दंगाइयों और गुंडों और उनके विषैले डिजाइन के प्रति सतर्क रहना चाहिए। भाजपा पिछडे और दलित-हिंदुओं को हिंदू-मुस्लिम में विभाजित करना चाहती है और सत्ता में बने रहना चाहती है। लोगों को ऐसी बुराई के खिलाफ सावधान रहना चाहिए। "

जद (यू) ने सरकार पर किसी भी तरह के आरोपों और टिप्पणी करने से इनकार किया। बिहार में शांति बिगाड़ने के लिए साजिश रची जा रही है। यह निश्चित है कि राम का कोई भक्त इस साजिश के पीछे नहीं हो सकता क्योंकि उनके अनुयायी हमेशा मानवता का सम्मान करेंगे। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सांप्रदायिक लाइनों पर विभाजित होने से बचें। "उन्होंने एक लंबा फेसबुक पोस्ट में लिखा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest