Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भीम आर्मी नेता के भाई की हत्या के बाद सहारनपुर में तनाव

25 साल के सचिन वालिया को ठाकुरों द्वारा मारे जाने का आरोप है I
saharanpur

9 मई को भीम आर्मी के सहारनपुर अध्यक्ष के छोटे भाई की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित  रामनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी Iइस घटना के बाद से इलाके में तनाव है, भीम आर्मी से जुड़े लोग और स्थानीय लोग कार्यवाही की बात कर रहे हैं Iये घटना तब हुई जब ठाकुरों द्वारा इलाके में महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम किया जा रहा था I

ये आरोप लगाया जा रहा है कि सचिन वालिया को पास से तब गोली लगी जब वह कार्यक्रम के पास खड़े थे I भीम आर्मी के लोगों का कहना है कि उन्हें ठाकुर समाज के लोगों द्वारा मारा गया है I

क़त्ल के बाद इलाके के ज़िला मेजिस्ट्रेट पी के पाण्डेय वहाँ पहुँचे और इस मामले में जाँच के आदेश दिए, उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में 48 घंटों के भीतर ठोस कदम उठाये जायेंगे I गोली लगने के बाद सचिन वालिया को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी I

इलाके में तनाव के चलते इंटरनेट बंद किया जा चूका  है और Rapid Action Force को लगाया गया है I

भीम आर्मी काफी समय से प्रशासन से निवेदन कर रही थी कि महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाए क्योंकि इससे इलाके में तनाव हो सकता है I

ये घटना पिछले साल महाराणा प्रताप जयंती पर हुए दोनों समुदायों के बीच टकराव के ठीक एक साल बाद हुई है I

पिछले साल 5 मई को महाराणा प्रताप जयंती मानते हुए ठाकुर समाज के लोगों ने सहारनपुर ज़िले के शब्बीरपुर में दलित बहुल इलाके से एक रैली निकाली इसमें भड़काऊ नारे दिए गए और तेज़ गाने चलाये गए I जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों गुटों की बीच झड़प हुई जिसके बाद बताया जाता है कि 50 से ज़्यादा दलितों के घर जलाये गए I

इस घटना के बाद 9 मई को भीम आर्मी के लोगों ने एक महापंचायत बुलाई लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी I इसके चलते झड़प हुई और गुस्साई भीड़ ने राज्य संपत्ति और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और तोड़ फोड़ की I इसी घटना के बाद से भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद रावण पर रासुका लगाई गयी और वह जेल में हैं I

मीडिया से बात करते हुए सचिन के बड़े भाई और सहारनपुर ज़िला अध्यक्ष कमल वालिया ने कहा “हमने पहले ही ज़िला प्रशासन को कहा था कि अगर महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम की अनुमति दी गयी तो उससे इलाके में तनाव पैदा हो सकता है और इस मामले में हमने ज़िला मेजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा था I फिर भी उच्च जातियों के लोगों को कार्यक्रम करने की अनुमति देदी गयी I हमारा डर सही साबित हुआ I ठाकुरों ने मेरे भाई को मार दिया I”

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए भीम आर्मी के रामपुर ज़िला अध्यक्ष रोहित राज गौतम ने कहा “प्रशासन ने कहा था कि वह इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देंगे लेकिन आखरी समय में अनुमति देदी गयी I कार्यक्रम में करीब 700 लोग मौजूद थे जबकि सिर्फ 200 लोगों की अनुमति मिली थी I इससे पहले ठाकुरों द्वारा एक विडियो फैलाया गया जिसमें हमें धमकी दी गयी और कहा गया कि ‘हमें रोकर दिखाओ’ “

उन्होंने आगे कहा “हमने ये विडियो ज़िला प्रशासन को सौंप दिया पर फिर भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी I हमने 5 ठाकुरों के खिलाफ FIR दर्ज़ की है I हम ये उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में जल्द ही कार्यवाही होगी I”

रोहित ने ये भी कहा कि सचिन वालिया के अंतिम संस्कार के समय वहाँ हज़ारों लोग शामिल थे I

कुछ रिपोर्टों के अनुसार जिन लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है इनमें से एक शेर सिंह राणा है जिसने फूलन देवी की हत्या की थी I ये शख्स फूलन देवी की हत्या के मामले में सज़ा काट रहा है और भी ज़मानत पर बाहर है I शेर सिंह राणा का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest