Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चीन : 2 महीने से ज़्यादा समय के बाद वुहान से हटा लॉकडाउन

वुहान ने कोविड-19 के क़रीब 95% मरीज़ों को ठीक कर के और डिस्चार्ज करते हुए इस संक्रमण के ख़िलाफ़ एक सफल लड़ाई लड़ी है। यह शहर चीन में इस महामारी का हॉटस्पॉट बना था, यहाँ चीन के कुल 80,000 मामलों के 60% मामले सामने आए थे।
वुहान

8 अप्रैल बुधवार को चीन ने वुहान से 76 दिन के बाद लॉकडाउन हटा लिया है। हूबे प्रांत के वुहान में पिछले साल दिसम्बर में दुनिया का पहला कोरोना का मामला सामने आया था, जिसके बाद यह शहर 23 जनवरी से लॉकडाउन में था।

जनवरी में जब मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ी थी तब अधिकारियों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए सख़्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया था। सभी कमर्शियल कामों को रोक दिया गया था, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया था और सिवाए ज़रूरी सामान लेने के, लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं थी। बाद में, लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए ज़रूरत के सामान को भी घर तक पहुंचाने का इंतज़ाम किया गया था।

जब कोविड-19 संक्रमण के मामले नाटकीय तौर से बढ़ने लगे तब चीन ने 10 दिनों के अंदर शहर में दो अस्थायी हॉस्पिटल बना दिये थे। चीन के कुल 80000 मामलों में से अकेले वुहान में 50000 मामले थे। यहाँ अब तक कुल 2500 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चीन में 3212 लोगों की मौत हुई है। शहर में 85% को ठीक कर के डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वुहान की आबादी 11 मिलियन से ज़्यादा है। जब चीन ने लॉकडाउन लागू किया था, तब वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइज़ेशन ने इसे अभूतपूर्व लेकिन ग़ैर-ज़रूरी बताया था। हालांकि बाद में दुनिया भर में सामाजिक दूरी को बरक़रार रखने और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए इसी तरह के लॉकडाउन लागू किए गए हैं।

पिछले कुछ दिनों में जब चीन ने इस महामारी पर अपनी जीत घोषित कर दी है, उसके बाद से शहर के अंदर लोगों की आवाजाही पर लगी रोक को हटाया जा रहा है। हालांकि सावधानी अभी भी बरती जा रही है। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन सहित सभी सार्वजनिक जगहों को ग़ैर संक्रमित कर दिया है, और यात्रियों की स्टेशन के बाहर अभी भी स्क्रीनिंग की जा रही है, उसी के बाद उन्हें सफर करने की इजाज़त दी जा रही है।

Xinhua की रिपोर्ट के अनुसार वुहान का तिहाने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी डोमेस्टिक विमानों के लिए खोल दिया गया है और 8 अप्रैल बुधवार को यहाँ 200 विमानों के दिखने की संभावना है।

अधिकारियों को शहर से बाहर जाने वाला ट्रेफिक भारी संख्या में दिखाई दिया क्योंकि लोग देश के अलग-अलग इलाक़ों में अपने घर जा रहे हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest