Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: अब 'गौमाता' ख़ुद लेंगी हिसाब

गुजरात में पशुओं के लिए फंड ना मिलने से भड़के ट्रस्टों ने कई सरकारी दफ्तरों और सड़कों पर हजारों की संख्या में गायों को खुला छोड़ दिया है। दरअसल मार्च में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऐलान किया था कि बजट में गौ माता और आश्रय गृहों को चलाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं लेकिन गौशाला चलाने वाले ट्रस्टों का दावा है कि ये पैसा उन तक नहीं पहुंचा।
cartoon

गुजरात में पशुओं के लिए फंड ना मिलने से भड़के ट्रस्टों ने कई सरकारी दफ्तरों और सड़कों पर हजारों की संख्या में गायों को खुला छोड़ दिया है। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यहां तक कि चुनाव में बीजेपी के बहिष्कार तक का आह्वान किया गया है। दरअसल मार्च में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऐलान किया था कि बजट में गौ माता और आश्रय गृहों को चलाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं लेकिन गौशाला चलाने वाले ट्रस्टों का दावा है कि ये पैसा उन तक नहीं पहुंचा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल ये ट्रस्ट लगभग 1,750 गौशालाएं चलाते हैं जिनमें 4.5 लाख से ज्यादा मवेशी हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest