Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: 'सरकार' महंगाई की भी लिस्ट बनाइए...

ख़बर है कि गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया है कि राज्य में जितने भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग हैं उनकी सम्पत्ति की लिस्ट बनाई जाए। लेकिन जनता कह रही है कि 'सरकार' माफ़िया की संपत्ति के साथ साथ अपनी महंगाई की भी एक लिस्ट बनाइए, जो उनकी जान लिए जा रही है।
cartoon

महाराष्ट्र में इन दिनों एक नया राजनीतिक घमासान छिड़ा है। इस बार वार-पलटवार आतंकी और माफ़िया को लेकर है। आतंकी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को फांसी दिए जाने के सात साल बाद यहां दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में उसकी कब्र के कथित 'सौंदर्यीकरण' को लेकर एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने इसके लिए उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाए हैं तो शिव सेना ने इसके लिए बीजेपी और देवेंद्र फड़नवीस को ही घेर लिया है। इसके बाद ख़बर आई है कि महाराष्ट्र सरकार ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों की सूची बनाने के आदेश दिए हैं। एबीपी ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया है कि राज्य में जितने भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग हैं उनकी सम्पत्ति की लिस्ट बनाई जाए। गृहमंत्री ने इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, सलीम फ़्रूट और तमाम लोगों की संपत्ति का ब्योरा इकट्ठा करने को कहा गया है। हालांकि इस ख़बर में सूत्रों के जरिये बतलाने जैसा कुछ नहीं है। फिर भी...कार्टूनिस्ट इरफ़ान इसी पर व्यंग्य कर रहे हैं। और जनता की ओर से कह रहे हैं कि सरकार संपत्ति के साथ साथ अपनी महंगाई की भी एक लिस्ट बनाइए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest