कार्टून क्लिक : दिल्ली, प्रदूषण और 'स्वासदी पीएम मोदी'
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण दूर करने की कार्ययोजना पर काम करने की बजाय राजनीति तेज़ हो गई है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का आख़िरी दिन है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण दूर करने की कार्ययोजना पर काम करने की बजाय राजनीति तेज़ हो गई है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का आख़िरी दिन है। थाईलैंड में सरकारी कार्यक्रम के अलावा ह्यूस्टन के'हाउडी मोदी' की तर्ज पर'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम भी हुआ। इससे पहले मोदी सऊदी अरब के दौरे पर रहे। कार्टूनिस्ट इरफ़ान अपने कार्टून के माध्यम से इसी पर व्यंग्य कर रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।