चुनाव 2019: निर्वाचन आयोग की साख सबसे निम्न स्तर पर
इस बार हो रहे आम चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग के पास लगातार प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी कई शिकायतें आ रही हैंI उन्होंने वर्धा में हुई रैली में साम्प्रदायिक टिप्पणी की, शहीदों के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की, परमाणु हथियार के इस्तेमाल की बात तक कर डालीI इन सभी बयानों से साफ़ ज़ाहिर है कि आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैंI लेकिन निर्वाचन आयोग को शायद ऐसा नहीं लगता क्योंकि मोदी जी को एक के बाद एक क्लीन चिट दी जा रही हैI क्या निर्वाचन आयोग नरेंद्र मोदी का बचाव कर रहा है? इससे निर्वाचन आयोग की साख भी गिरती चली जा रही हैI
‘सत्ता से सवाल’ के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले इन्हीं मुद्दों को उठा रहे हैंI
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।