Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छुटपुट घटनाओं के साथ लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त

5 बजे तक औसत 61.12% मतदान हुआ। बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की घटनाओं के बावजूद सबसे ज़्यादा 75.27% वोटिंग हुई।
छुटपुट घटनाओं के साथ लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त

18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 95 सीटों पर मतदान हुए। इस दौरान कुल 1632 उम्मीदवार अपनी क़िस्मत आजमा रहे थे, आज उनकी क़िस्मत ईवीएम में बंद हो गई।   छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आईईडी विस्फ़ोट, पश्चिम बंगाल में पथराव करने वालों पर पुलिस गोलीबारी और कुछ स्थानों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली हैं। इसके अलावा इस दौर का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। 5 बजे तक औसत 61.12% मतदान हुआ। बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की घटनाओं के बावजूद सबसे ज़्यादा 75.27% वोटिंग हुई।   

ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर भी मतदान

तमिलनाडु में कुल 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है जबकि हाल ही में कथित तौर पर द्रमुक के एक नेता के सहयोगी के पास से नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को वेल्लोर लोकसभा सीट पर मतदान रद्द कर दिया था।

तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों, महाराष्ट्र में 10, उत्तर प्रदेश में आठ, असम, बिहार और ओडिशा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो और मणिपुर एवं पुडुचेरी में एक-एक सीट पर मतदान हुआ है। 

जम्मू-कश्मीर

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर भी मतदान हुआ है, जहाँ नेकां अध्यक्ष फ़ारुक अब्दुल्लाह फिर से निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के आसपास के तीन ज़िलों - श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर की उधमपुर और श्रीनगर सीटों पर शाम 5 बजे तक क़रीब 43.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

ओडिशा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीटों के लिए गुरुवार को शाम 5 बजे तक क़रीब 57.41% फ़ीसदी मतदान हुआ। इस चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव सहित 279 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होगा।

बीजद प्रमुख पटनायक, हिंजिली और बीजापुर विधानसभा सीटों से मैदान में हैं, जबकि उरांव सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

माओवादियों ने बुधवार को एक महिला चुनाव अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। चुनाव आयोग के अधिकारियो ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार उनके परिवार को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

अस्का, कंधमाल, सुंदरगढ़, बारगढ़ और बलांगीर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों और इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 35 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं की लंबी क़तारें देखी गईं।
ईवीएम मशीन और वीवीपैट में गड़बड़ी के चलते ओडिशा के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराए जाने का चुनाव आयोग ने आदेश दिया है।

ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सुंदरगढ़ में बूथ नंबर 213, बोनाई में बूथ नंबर 129 और डासपल्ला में बूथ नंबर 210 और 222 पर पुनर्मतदान का आदेश जारी किया है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु की 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.52 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी क़तारें देखी जा रही थीं। वहाँ सुबह-सुबह वोट डालने वालों में मुख्यमंत्री के. पलानीसामी और द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन शामिल थे। तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने बताया कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और कुछ स्थानों पर तकनीकी गड़बड़ी जैसे मुद्दों का हल किया गया।

कर्नाटक

कर्नाटक की 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक क़रीब 61.80  प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

पुडुचेरी

पुडुचेरी में लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए शाम 5 बजे तक 72.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाक़ों में हिंसा की छिटपुट घटनाएँ दर्ज की गई हैं। राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर शाम 5 बजे तक क़रीब 75.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव अधिकारियों ने यह भी बताया कि न्यूज़ चैनल के एक रिपोर्टर और एक कैमरामैन से कथित तौर पर मारपीट की गई। वे लोग रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के काटाफुलवाड़ी में मतदान की रिपोर्टिंग करने गए थे।

इस क्षेत्र में उत्तर दिनाजपुर ज़िले के चोपड़ा में मतदाताओं ने कथित तौर पर सड़क की नाकाबंदी कर दी और मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की ग़ैर मौजूदगी की शिकायतें कीं। ज़िले के एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चोपड़ा में अपने ऊपर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने और बम फेंके जाने के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने इस सिलसिले में कम से कम तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

इस बीच, रायगंज से माकपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि उनकी कार पर अज्ञात लोगों ने उस वक़्त हमला किया जब वह उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में एक मतदान केंद्र पर गए थे।

बिहार

बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों और मतदान के बहिष्कार के चलते वोटिंग देर से शुरू हुई थी। अधिकारी ने बताया कि बांका में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र से चुनाव बहिष्कार की ख़बर है। इसी क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में लोगों ने मतदान नहीं किया क्योंकि वे लोग कैथा गांव में एक किसान के मारे जाने का विरोध कर रहे थे। मतदान प्रक्रिया सुबह सवा दस बजे शुरू हुई।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 68.70 फ़ीसदी मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा की घटना हुई। राज्य के राजनंदगांव ज़िले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फ़ोट किया जिसमें आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोटें आई हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में लोकसभा की 10 सीटों पर शाम 5  बजे तक 55.37% प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के नांदेड़ से 78 ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य के कुछ हिस्सों में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर चिंता प्रकट की है।

असम

असम में आज 5 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ था और शाम 5 बजे तक 73.32 फ़ीसदी मतदान हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक़ कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें थीं, लेकिन मतदान कर्मियों ने इस समस्या को दूर कर दिया।

मणिपुर

मणिपुर की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान था। वहाँ शाम 5 बजे तक 74.69 फ़ीसदी मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के इस चरण में एक पूर्व प्रधानमंत्री और चार केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन अपनी 33 सीटों को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस नेतृत्व वाला यूपीए गठबंधन 2014 में इन निर्वाचन क्षेत्रों में जीती गई 12 सीटों को बचाने के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीद कर रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest