Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना और आम आदमी: योजना बनाकर आत्महत्या करना!, आप समझ रहे हैं कि संकट कितना गहरा है

कोरोना काल में महामारी और आर्थिक तबाही की दुहरी मार ने देश के मेहनतकश तबकों को समाज में उनकी वास्तविक हैसियत बता दी। इन मेहनतकश तबकों में केवल प्रवासी मज़दूर या मैनुअल लेबर नहीं शामिल हैं, वरन White कॉलर डिग्री-डिप्लोमा धारी भी हैं, बड़ी संख्या में शामिल हैं।

Job

"पापा पहले हमें नींद की गोली खिला देना फिर गला दबा देना" बनारस में एक आर्थिक रूप से तबाह हो चुके व्यवसायी परिवार के 17 साल19 साल के बच्चों ने आत्महत्या की योजना बना रहे अपने माँ-बाप से कहा और इस तरह चेतन तुलस्यान का पूरा परिवार हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया।

 कुछ ऐसी ही कहानी अंग्रेज़ी में सुसाइड नोट लिखकरलखनऊ के चर्चित CMS स्कूल में पढ़ने वाले तीन मासूम बच्चों तथा पत्नी अनामिका समेत सामूहिक खुदकशी करने वाले बाराबंकी के विवेक शुक्ला के परिवार और लखीमपुर के भानु प्रकाश गुप्ता की भी है। 

इस दौर में होने वाली आत्महत्याओं की ऐसी दिल दहला देने वाली खबरें आ रही हैंजिनको पढ़कर कलेजा मुंह को आ रहा है। कई मामलों में तो पूरा परिवार हफ्तोंमहीनों से योजना बनाकरसुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर रहा है!

 ऑनलाइन पढ़ाई के इस दौर में स्मार्टफोन की व्यवस्था न कर पाने की बेचारगीआत्मग्लानि और हताशा में भी बच्चों और उनके अभिभावकों की खुदकशी की ख़बरें आयी हैं। यह न्यू डिजिटल इंडिया का नया श्मशान है !

इसे देखेंआज़ाद भारत के सबसे बुरे दिन

आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गयी हैखुदकशी और भुखमरी के साथ साथ अनेक रूपों में आर्थिक संकट की अभिव्यक्ति हो रही है।

 छिनैती-अपहरण-डकैती की घटनाएं बड़े पैमाने पर घट रही हैं। बांदा में नाबालिग बच्चियों को काम पाने के लिए यौन शोषित होने के लिए विवश होना पड़ा। घरेलू हिंसा चरम पर है। आबादी का अच्छा खासा हिस्सा अवसाद की चपेट में हैजिसके पीछे आर्थिक तकलीफें और भविष्य को लेकर आशंकाएं प्रमुख कारण हैं। कर्मचारी मजबूरी में अपनी सुरक्षित निधि, EPF आदि से पैसा निकाल रहे हैंलोग केवल essentials पर खर्च कर रहे हैं,  अच्छे स्कूल से बच्चों का नाम कटाकर फीस वाले स्कूल में दाखिला करवा रहे हैंगरीब परिवार कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। सूदखोरी का बाजार गर्म है।

इसे पढ़ें औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में लगातार गिरावट से यह साफ़ है कि मंदी लंबे समय तक कायम रहेगी!

कोरोना काल में महामारी और आर्थिक तबाही की दुहरी मार ने देश के मेहनतकश तबकों को समाज में उनकी वास्तविक हैसियत बता दी। इन मेहनतकश तबकों में केवल प्रवासी मज़दूर या मैनुअल लेबर नहीं शामिल हैंवरन सार्वजनिक व निजी संगठित क्षेत्र में कार्यरत मात्र 7%  नौकरी पेशा लोगों को छोड़कर बाकी 93% असंगठित क्षेत्र में रोजी-रोटी के लिए निर्भर श्रमिकजिनमें White कॉलर डिग्री-डिप्लोमा धारी भी हैंबड़ी संख्या में शामिल हैं। जाहिर है इसमें मध्यवर्ग का बड़ा तबका भी शामिल हैजिसे नोटबन्दीजीएसटी के बाद अब तीसरी मरणांतक चोट इस दौर में लग रही हैऔर उसका अच्छा खासा हिस्सा अपनी मौजूदा सामाजिक स्थिति से नीचे के पायदान पर खिसक जाने के लिए अभिशप्त है। अनुमान है कि वह तबका जो पिछले दशकों में गरीबी रेखा से ऊपर उठकर आया थाइस गहराते संकट के चलते पुनः गरीबी रेखा के नीचे चला जायेगा, IMF के अनुसार लगभग 40 करोड़ आबादी गरीबी रेखा के नीचे खिसक जाएगी। ज्ञातव्य है कि गरीबी रेखा से ऊपर आने का अर्थ बस बमुश्किल जीवनयापन में सक्षम होना है।

 अर्थशास्त्र का जो बुनियादी सच सामान्य स्थितियों में उदारवादी विभ्रमों के पर्दे में ओझल रहता हैउसे इस अभूतपर्व संकट ने पूरी तरह बेनकाब कर दिया कि श्रमिक वर्ग,  चाहे उनके कॉलर का रंग नीला हो या सफेदआज चाहे उनका पारिश्रमिक जितना भी होवे अंततः पूंजीपतियों के लिए सरप्लस मूल्य पैदा करने के औजार मात्र ही हैंऔर पूंजी उसी हद तक और तभी तक उनकी परवाह करती है जिस हद तक उसे उनकी जरूरत होती है। इसके इतर वे मर रहे हैंकि जी रहे हैंजी रहे हैं तो किन हालात में जी रहे हैं अर्थात उनके जीवनस्वास्थ्यआजीविका के प्रति पूंजी तथा उसके मददगार राज्य की न कोई संवेदना हैन कुछ लेना देना है।

 इस परिघटना की सबसे क्रूर अभिव्यक्ति प्रवासी मज़दूरों की अभूतपूर्व त्रासदी में हुईजिसे देखकर पूरी दुनिया दहल उठी- लॉकडाउन में भुखमरीहजारों किलोमीटर पैदल दुधमुंहे बच्चोंमहिलाओं के साथ गांवों की ओर पलायन-दुर्घटनाओ और भूख से मरतेपुलिसिया बर्बरता झेलते,  गाँव पहुंचने पर अमानवीय व्यवहार के शिकार!

 स्वाभाविक रूप से इन हालात के सबसे बदतरीन शिकार समाज के हाशिये के तबकों के लोग-दलितआदिवासीपिछड़ेमहिलाएंपिछड़े इलाकों-UP, बिहारउड़ीसा आदि के लोग हुए हैं।

 बहरहालबेकारी और भयानक आर्थिक तबाही की चपेट में तो मध्यवर्ग समेत करीब करीब पूरी श्रमिक आबादी ही आ गयी है। कहा जा रहा है कि 10 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैंजिसमें 2 करोड़ व्हाइट  कालर श्रमिक हैं। सीएमआईई (CMIE: Centre for Monitoring Indian Economy) के अनुसार बेरोजगारी दर इस समय 26% के अकल्पनीय,  अभूतपूर्व स्तर पर है।

 ठीक इसी दौर में जब मुकेश अम्बानी कई पायदान ऊपर चढ़ते हुए एशिया के सबसे धनी आदमी तथा दुनिया के चौथे सबसे बड़े धनकुबेर बन गएछोटी पूंजी के न जाने कितने व्यवसायियों को डूबती अर्थव्यवस्था लील गयी। पूरा MSME सेक्टर तबाह हो गयाउनके मालिक भी और उनके मज़दूर तो सड़क पर आ ही गए। स्वरोजगार में लगे करोड़ों कामगार एक झटके में बेरोजगार हो गए।

 आबादी के विभिन्न vulnerable (कमज़ोर) हिस्सों पर गौर करें तो गाँवों में तो एक हद तक मनरेगा ने जिसे प्रधानमंत्री ने कभी पिछली सरकार की भव्य असफलता का विराट स्मारक कह कर मज़ाक उड़ाया थाउसने एक हद तक शहरों से उजड़ेशहरों में कामधंधा ठप होने से बेरोजगार हुए प्रवासी व ग्रामीण मज़दूरों को राहत दी। लेकिन शहरी क्षेत्र में मनरेगा जैसी किसी योजना के अभाव में यहां रहने वाले गरीबोंमज़दूरोंअल्प-आय वर्ग के लोगों के लिए स्थिति विकट हो गयी। उनमें जो गाँव की ओर भाग सकते थे वे तो सारी कठिनाइयाँ उठाकर भी पलायन कर गएलेकिन जिनका गाँव में भी कोई सहारा/ठिकानाज़मीन जायदाद नहीं थीवे यहीं रहने को मजबूर थे। उनके लिए ज़िंदगी बेहद कठिन हो गयी।

 निर्माण कार्य में लगे मज़दूरघरों में काम करने वाली महिलाएंरिक्शाऑटो-रिक्शा चालकअख़बार बेचने वाले हॉकरठेला खोमचा फुटपाथ पर दुकान लगाने वालेप्राइवेट स्कूलों के अल्पवेतनभोगी अध्यापकजिनमें अधिकांश महिलाएं हैंमाल से लेकर तमाम दुकानोंरेस्तरांहोटल में काम करने वाले कर्मचारी, salesboy/girls सब एक झटके में सड़क पर आ गए। उनके लिए तो खाने के लाले पड़ गए।

 ट्रांसजेंडर से लेकर सेक्सवर्कर तक सब भूखमरी के कगार पर आ गए।

इसे पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट: करोना और लॉकडाउन ने भोपाल की ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को भुखमरी के कगार पर ला दिया

सरकारी अनाजखानालंबे इंतजार के बादवह भी अपर्याप्त। सामाजिक संगठनोंनागरिक समाज के उदारमना व्यक्तियों ने जरूर यथाशक्ति कोशिश की कि कोई भूख न रहेपर उनकी सीमा थी

 नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और अभिजीत बनर्जी समेत देश-दुनिया के तमाम बड़े अर्थशास्त्रियों ने सुझाव दिया कि सरकार को सारी जरूरतमंद आबादी के खातों में direct कैश ट्रांसफर करना चाहिएइससे संकट की इस घड़ी में देशवासियों के जीवन की रक्षा भी होगी और बड़े पैमाने पर मांग पैदा होने से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था में गति भी आएगीलेकिन सरकार ने एक न सुनी।

 आज हालत यह है कि कोरोना के विकराल रूप धारण करने के बावजूदश्रमिक फिर शहरों की ओर लौटने को मजबूर हैं। लेकिन काम कहाँ है ?

जो थोड़े बहुत काम हैं भी वहाँ भी पहले से भी बेहद कम मज़दूरी पर काम के लिए वे विवश हैं क्योंकि ज़िंदा रहने के लिए और कोई विकल्प ही नहीं है ! लोगों ने मांग की कि मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी रोजगार गारंटी की स्कीम शुरू की जाय और रोजगार के  अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाय।

लेकिन सरकार के लिए ये सब सुझाव कोई मायने नहीं रखते।

उसने जो राहत पैकेज घोषित किया वह दरअसल तरह तरह की loan स्कीमें हैंजो उत्पादकों को कर्ज मुहैया कराती हैं ताकि वे उत्पादन कर सकें। पर इस  योजना का मूल प्रस्थानबिंदु ही गलत है क्योंकि इस समय संकट उत्पादन  का नहीं वरन माँग की कमी का हैजनता की क्रयशक्ति खत्म हो गयी हैउसे कर्ज नही वरन उनके हाथों में नकदी देकर ही बढ़ाया जा सकता है।

 

सरकार की ओर से यह धारणा बनाने की  कोशिश है कि अव्वलन तो आर्थिक संकट वगैरह कुछ खास है नहीं और हम आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर बढ़ रहे हैंथोड़ी बहुत मुश्किलें अगर हैं भी तो महामारी के कारण हैं और इसी लिए अस्थायी हैं।

 पर देश भूला नहीं है कि आर्थिक संकट कोरोना के पहले ही विकराल रूप धारण कर चुका थाइस गहराते आर्थिक संकट के लिए नवउदारवाद के ढांचागत कारक जहा जिम्मेदार हैंवहीं मोदी की विनाशकारी नीतियों नोटबन्दी और जी एस टी के गलत क्रियान्वयन ने कोढ़ में खाज का काम किया।

इसे पढ़ें लॉकडाउन से कामगारों के भविष्य तबाहज़िंदा रहने के लिए ख़र्च कर रहे हैं अपनी जमापूंजी 

महामारी से निपटने के सरकार के अदूरदर्शीसंवेदनहीनअनियोजित कदमों ने केवल इस संकट को चरम तक पहुंचाने का काम किया है। आंकड़ो की लाख बाजीगरी के बावजूद विकास दर पहले ही तलहटी तक पंहुँच चुकी थी बेरोजगारी 45 साल के सबसे ऊंचे मुकाम पर थी और प्रो. प्रभात पटनायक के अनुसार वास्तविक मजदूरी (Real Wages) दर में लगातार गिरावट हो रही थी।

 इसलिए सरकार न महामारी के मत्थे मढ़कर इस भयावह आर्थिक तबाही और श्रमिकों की अकथनीय यातना की जिम्मेदारी से बच सकती हैन ही मेक इन इंडिया और 5 ट्रिलियन इकॉनमी जैसे पुराने जुमलों की तरह अब आत्मनिर्भर भारत के नए जुमले की आड़ में छिप सकती है।

 

आने वाले दिनों में उसे देश की जनता के व्यापक असन्तोष और आंदोलनों का सामना करना ही होगा।

 

(लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

इसे पढ़ें बन रहा है सपनों का मंदिर मगर ज़िंदगी का असली संघर्ष जारी

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest