Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डेमोक्रेट ‘महिला’ सांसदों पर की गई ट्रंप की टिप्पणी की निंदा

पिछले साल भी ट्रंप ने अफ्रीका के देशों को ‘गटर’ बताते हुए कहा था कि वे अमेरिका में शरणार्थी ‘हमला’ करेंगे।
डेमोक्रेट ‘महिला’ सांसद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रगतिशील महिला डेमोक्रेटिक सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि वे जहां से आई हैं वहीं ‘वापस चली जाएं’।

राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने ‘‘नस्लीय” और “घृणा से भरे’ इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की।

पिछले साल भी ट्रंप ने अफ्रीका के देशों को ‘गटर’ बताते हुए कहा था कि वे अमेरिका में शरणार्थी ‘हमला’ करेंगे।

रविवार को ट्रंप ने एक टिप्पणी में ‘प्रगतिशील’ महिला डेमोक्रेटिक सांसदों का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की।

यह टिप्पणी अश्वेत महिला सांसदों को लक्षित करके किया गया था।

इन सांसदों में न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेजमिनिसोटा की इल्हान ओमरमिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली शामिल हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest