Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

देश की न्याय-व्यवस्था के ख़स्ता हाल

देश के उच्च न्यायालयों पर बढ़ता मुकदमों का बोझ और न्यायाधीशों के खाली पड़े पदों को भरने में सरकार की दिलचस्पी नहींI
indian judiciary

हाल ही में न्यूज़क्लिक ने विधि और न्याय मंत्रालय में दाखिल आरटीआई से देश की न्याय प्रणाली की ख़स्ता हालत के बारे में एक खुलासा हुआI आरटीआई विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के सम्बन्ध में दायर की गयीI इससे पता चला कि देश के 14 उच्च न्यायालय (24 में से 14 उच्च न्यायालयों के ही आँकड़े आरटीआई के माध्यम से मिल पाए) में एक न्यायाधीश के ऊपर 11,015 लेकर 348 केसों तक का बोझ है। वहीं अगर 14 हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रिक्त पदों की बात करें तो इनमें स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 568 है जिनमें से 219 पद अभी भी रिक्त हैI जिससे साफ़ ज़ाहिर है कि इससे न्याय प्रक्रिया पर कितना गंभीर प्रभाव पड़ेगाI वहीं इन हाईकोर्टों में कार्यरत न्यायाधीश और हाईकोर्ट के अधीन राज्यों की जनसंख्या का अनुपात देखा जाए तो 29,16,578 से लेकर 4,66,331 लोगों पर एक न्यायाधीश हैं। आइये प्रकाश डालते हैं हाइकोर्ट में विचाराधीन मामलों और जजों की संख्या और उनके अनुपात पर।

judiciary

indian judiciary

इन आँकड़ों के माध्यम से भारत में हाईकोर्ट की दशा और दुर्दशा साफ़ ज़ाहिर है। इनके बिनाह पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोकतंत्र के तीसरे खंभे के क्या हालात है। जहाँ एक न्यायाधीश के ऊपर औसतन ग्यारह हज़ार से भी ज़्यादा मुकदमों का बोझ हो वहाँ हम समय पर न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। आज के वक्त में न्यायालय के तराज़ू पर मुकदमों का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिस न्याय के मंदिर से हम न्याय की उम्मीद लगाते हैं उसके साथ न्याय कौन करेगा। सवाल सरकार से है कि क्या 137 करोड़ की आबादी वाले इस देश में मौजूद उच्च न्यायालयों में मुकदमों का निपटारा करने वाले न्यायाधिशों की संख्या काफी है? सरकार को रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए और कितना वक्त चाहिए? 
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest