Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिन में भाजपा की आलोचना की और शाम को जदयू से एमएलसी का टिकट लिया

दीन बचाओं,देश बचाओं के नाम पर खालिद अनवर ने भाजपा और संघ परिवार को पानी पी पी के दिन भर कोसा और शाम को उसकी सहयोगी जदयू के टिकट पर विधान परिषद् जाने की तैयारी कर ली |
deen bachao

दीन बचाओं,देश बचाओं के नाम पर खालिद अनवर ने भाजपा और संघ परिवार को पानी पी पी के दिन भर कोसा और शाम को उसकी सहयोगी जदयू के टिकट पर विधान परिषद् जाने की तैयारी कर ली | इस पूरी घटना से बिहार का मुस्लिम समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है | मुसलमानों के नाम पर राजनीती करने वाले मौलानाओ ने आज़ादी के बाद से ही मुसलमानों का इस्तेमाल करके सत्ता तो प्राप्त की लेकिन उनकी स्थिति में कोई बदलाव नही आया है | ये भी उसी क्रम ये एक और घटना है ,जहाँ लोगो को संप्रदायिकता के नाम पर एकत्रित करके, फिर उन्ही की सत्ता में भागीदारी कर लिया है |

बिहार में इन दिनों राजनिति अपने चरम पर है | बिहार में हल ही में “दीन बचाओं,देश बचाओं” नाम से मुस्लिम समाज की बहुत ही बड़ी रैली हुई थी, जिसे कई लोग बिहार के इतिहास की सबसे बड़ी रैली बता रहे हैं | इसमें लगभग 10 लाख लोगो के आने का दावा किया जा रहा है |  ये रैली पूरी तरह से केंद्र की भाजपा सरकार के मुस्लिम विरोधी रुख को लेकर थी | परन्तु रैली में आये लोग घर पहुचे भी नहीं थे कि इस रैली के संयोजक खालिद अनवर के भाजपा की सहयोगी जेडीयू के टिकट पर उच्च सदन भेजे जाने की खबर आई | जिसने बिहार के आम जनता के साथ ही राजनितिक पंडितो को भी चौंका दिया |

ये पूरी घटना बड़ी ही हास्यपद है कि कोई व्यक्ति जो दिन में भाजपा की आलोचना कर रहा है,I वह कह रहा की देश और इस्लाम खतरे में है और इसके लिए भाजपा को पूरी तरह से ज़िम्मेदार बता रहा है और शाम को वो भाजपा की साथी जेडीयू के साथ खड़े दिखे तो वो बहुत ही अटपटा लगता है | परन्तु भारतीय राजनीती में सब संभव है |

खालिद अनवर की इससे पूर्व कोई भी राजनितिक सक्रियता नही थी ,वो दिल्ली से ही “हमार समाज” नामक अख़बार के समूह संपादक के रूप में कार्य कर रहे थे |

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव वली रहमानी ने देश में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ़ दीन बचाओं, देश बचाओ के अभियान के तहत पुरे देश में कार्यक्रम कर रहे हैं | इसी क्रम में बिहार में इस कार्यक्रम के आयोजन के ज़िम्मेदारी वली रहमानी ने खालिद अनवर को दी थी |

 ये कार्यक्रम गैर-राजनितिक मंच था,इसमें लोग केवल मुस्लिम समाज के मुद्दों को लेकर एकत्रित हुए थे |

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए एक टीवी मिडिया पत्रकार ने कहा की ये पूरी घटना एक डील और साज़िश है | क्योंकि इस पूरी घटना को देखे तो साफ है कि जदयू से इनकी डील हुई है | अगर हम देखे तो साफ है कि नितीश कुमार जब से भाजपा के साथ गये है,तब से ही अल्पसंख्यक समाज उनसे नाराज़ चल रहा है इस कदम से जदयू और नितीश कुमार इस तबके को अपनी ओर करने का प्रयास कर रहे हैं I

उन्होंने कहा की “ये एक तरीके का रिवर्स धुर्विकर्ण है, अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह से आरजेडी के पक्ष में एकत्रित हो रहा है तो ये उसे तोड़ने की एक कोशिश थी परन्तु समय रहते ही ये साज़िश लोग के सामने आ गई है ,अब ऐसा मुश्किल लग रहा है” |

विपक्षी कह रहे हैं कि ये एक तरीके से मुस्लिम समाज के खिलाफ साज़िश थी ,  उन्होंने एक पूरा आन्दोलन भाजपा के मुस्लिम विरोधी मानसिकता पर किया और बाद में भाजपा की सहयोगी जदयू के गोदी जा बैठे |

इस रैली के आयोजन में जदयू के मुस्लिम नेताओ ने पर्दे के पीछे से ताना-बान रचा और इस पूरी 'दीन बचाओ देश बचाओं' की मुहीम को बदनाम करने का प्रयास किया है |

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए मो०जुगनू जो कि सामजिक और राजनितिक कार्यकर्ता हैं ने बताया कि लोग रैली में अनवर खालिद के करण नही बल्कि मुसिलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव वली रहमानी के ऐलान पर गये थे | उन्होंने ये भी कहा कि “अनवर खालिद का बिहार में कोई भी राजनितिक और सामिजिक आधार नही है और उनको मुस्लिम समाज से कुछ लेना देना है | उन्हें तो केव्ल नितीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के एकीकरण को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया है” | 

मधुबनी के आविद आलम ने कहा कि बिहार उपचुनाव में इस समाज की एकता से भाजपा और जदयू को हार का समना करना पड़ा था | मुस्लिम समाज के नाम पर अपना हित साधने वाले उलेमाओ ने एक एमएलसी सिट के लिए सांप्रदायिक ताकतों से समझौता कर लिया |

इन सबके अलाव सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि खालिद अनवर ने कहा कि उन्होंने जदयू की सदस्यता 45 दिन पहले ही ले ली थी पर पूरा देश इस बात से तबतक अनजान था जब तक उन्हें एमएलसी का टिकट नही मिला था | दूसरी तरफ बिहार की इस रैली का आयोजन भी लगभग उसी समय से शुरू हुआ | अब ये पूरा मामला पूरी तरह से सुनियोजित ढंग से लिखी कहनी के रूप में सामने आ रहा है |

इस घटना के बाद से ही मुसलमान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैंऔर अपने खिलाफ हुई इस साज़िश से नाराज़ है | रिपोर्ट के अनुसार “पटना में लोगों  ने आज अनवर खालिद के इस कार्य से नाराज़ होकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका” |

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest