डीयू : एसओएल में सेमेस्टर सिस्टम से नाराज छात्रों का आंदोलन तेज़
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्र और प्रशासन एक बार फिर आमने-सामने हैं। डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कॉलिजिएट विमंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में सेमेस्टर मोड के इसी साल लागू होने के फैसले के खिलाफ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों के अनुसार प्रशासन का ये नया फैसला लाखों छात्रों के भविष्य को प्रभावित करेगा। छात्रों का कहना है कि जब अब तक सालाना मोड में दाखिले किए गए हैं, तो कैसे अब इसे सेमेस्टर मोड किया जा सकता है। अब तक सभी को पुराना स्टडी मटीरियल ही मिला है, नया कब छपेगा और कब मिलेगा, कब सेमेस्टर शुरू हो पाएगा? आखिर इतनी जल्दी क्या है प्रशासन को नए सिस्टम की?
छात्र सेमेस्टर मोड और नए सिलेबस से अनजान हैं। उनका कहना है कि वे सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ नहीं हैं, प्रशासन की ओर से यह फैसला बिना किसी तैयारी के अचानक स्टूडेंट्स पर थोपा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में आ जाएगा। छात्र संघ, क्रांतिकारी युवा संगठन जो एसओएल छात्रों के मुद्दे उठाता रहता है, उसकी अगुवाई में आज, मंगलवार को छात्र भूख हड़ताल पर हैं।
इस संबंध में क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के राज्य समिति सदस्य हरीश गौतम ने न्यूज़क्लिक को बताया, 'नए सत्र के लिए लगभग 1.5 लाख छात्र दाखिला ले चुके हैं और इन छात्रों को दाखिला से पूर्व नए सिस्टम लागू करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। नए सत्र के छात्रों को लगातार पुराना स्टडी मेटेरियल भी बांटा जा रहा है| ऐसे में बिना व्यापक चर्चा और पूर्व जानकारी के नया सिस्टम लागू करना छात्रों के साथ भारी अन्याय है, जिसके खिलाफ केवाईएस जनआंदोलन के लिए तैयार है’|
हरीश का कहना है कि जहां रेगुलर छात्रों के पास रेगुलर कक्षाएं, बेहतर लाइब्ररी, आल रूट बस पास जैसी तमाम सुविधाएं हैं तो वहीं एसओएल छात्रों को अनियमित और अव्यवस्थित कक्षाओं, लाइब्ररी की कमी, स्टडी मेटेरियल में गड़बड़ियाँ और लेट रिज़ल्ट संबंधी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीबीसीएस लागू करने से पूर्व छात्रों के लिए जरूरी मूलभूत सुविधायेँ सुनिश्चित नहीं करने से आगामी सत्र में भारी अव्यवस्था होगी जिसका खामियाजा अंत में छात्रों को ही भुगतना पड़ेगा।
बीकॉम की छात्रा किरण ने न्यू़ज़क्लिक को बताया कि हम सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम प्रशासन के रवैये से नाराज़ हैं। सैमेस्टर सिस्टम का फैसला बिना किसी तैयारी के अचानक स्टूडेंट्स पर थोपा दिया गया है। अगर बदलाव ही करना था तो प्रशासन ने इसकी रणनीति पहले क्यों नहीं बनाई? क्यों ऐसे अचानक जल्दबाज़ी में इसे लागू किया जा रहा है।
एसओएल के बीए प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली भारती कहती हैं कि अभी भी हमें पुराना स्टडी मेटेरियल ही बांटा जा रहा है। नए सिस्टम लागू करने के संबंध में ठीक से कोई जानकारी नहीं दी जा रही। ऐसे में हम दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कैसे करेंगे?
इस पूरे मामले पर एसओएल अधिकारियों का कहना है कि ई कंटेंट तैयार है और सितंबर के पहले हफ्ते से सेमेस्टर और क्लासें भी शुरू हो जाएंगी। जल्द ही स्टूडेंट्स को नया स्टडी मैटीरियल भी दे दिया जाएगा।
एसओएल के छात्र विश्वास का कहना है कि प्रशासन दावा कर रहा है कि नई पाठ्यक्रम सामग्री सितंबर के शुरुआती सप्ताह में मिल जाएगी, फिर हमें अभी भी पुराना स्टडी मेटेरियल क्यों दिया जा रहा है। प्रोग्रामिंग के छात्रों का रिजल्ट अक्सर देर से आता है ऐसे में नया सिस्टम कैसे सफल होगा?
बता दें कि 2019-2020 के सत्र के लिए अब तक एसओएल में 1.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने 5 यूजी कोर्स में एडमिशन लिया है। छात्रों को दाखिले के समय बताया गया था कि कोर्स तीन साल का है और हर साल एक बार एग्जाम होगा।
गौरतलब है कि सेमेस्टर सिस्टम का फैसला 20 जुलाई को हुई ईसी मीटिंग में लिया गया था, जिसे 17 अगस्त को एग्जिक्यूटिव काउंसिल में फाइनल कर दिया गया। मगर चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पर आधारित स्टडी मटीरियल अभी तक तैयार नहीं हुआ है। इस बार सिलेबस भी नया आना है। ऐसे में एग्जामिनेशन सिस्टम का क्या होगा और कैसे इतनी जल्दी यह सारा काम किया जाएगा, इस पर प्रशासन के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं नज़र आ रहे हैं। ये देखना होगा की प्रशासन और छात्रों के बीच कैसे तालमेल बैठता है और दिल्ली विश्वविद्यालय कैसे तमाम सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।