Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दलित छात्रा संजलि को इंसाफ के लिए भीम आर्मी आगे आई, भारत बंद की चेतावनी

भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने सीधी चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर संजलि के हत्यारें न पकड़े गए तो पूरा देश बंद कर दिया जाएगा।
JusticeForSanjali

उत्तर प्रदेश के आगरा में दलित किशोरी संजलि को ज़िंदा जलाने की घटना ने एक बार फिर इंसाफ पसंद लोगों को भीतर तक हिला दिया है। दलित समुदाय में इसको लेकर बेहद गुस्सा है। भीम आर्मी ने प्रशासन को संजलि के हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने सीधी चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में संजलि के हत्यारें न पकड़े गए तो पूरा देश बंद कर दिया जाएगा।   

आपको बता दें कि देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हिंसा थम नहीं रही है।

आगरा में मंगलवार को न्यू आगरा थाना इलाके में कोचिंग जा रही बीटेक की एक छात्रा को अगवा कर चार युवकों ने गैंगरेप किया और उसी दिन आगरा के ललाउ गांव के पास दो युवकों ने 15 साल की दलित लड़की संजलि को आग के हवाले किया था,  जिसकी बाद में इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें : आगरा में बीटेक की छात्रा से गैंगरेप

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आगरा से 20 किलोमीटर दूर ललाउ गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो युवकों ने संजलि को रोक कर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी। वह उस समय ललाउ गांव में घर जा रही थी। इस दौरान वह आग से 75 फीसदी झुलस गई थी। गंभीर हालत में पहले उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल भेज दिया गया।  पुलिस के मुताबिक 36 घंटों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। संजलि दसवीं की छात्रा थी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इन घटनाओं ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोई दिन नहीं जाता जब यूपी में इस तरह की वारदात सुनने को नहीं मिलती।

बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार भाजपा सरकार इस प्रमुख नारे के साथ ही यूपी में योगी सरकार सत्ता में आई थी। लेकिन नई सरकार बनने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं आया है, बल्कि हालत दिन-प्रतिदिन और ख़राब होती जा रही है।

इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए वास्तव में ख़तरनाक होता जा रहा है उत्तर प्रदेश

संजलि को ज़िंदा जलाने की घटना ने दलित समाज के भीतर डर और गुस्सा भर दिया है। दलित अधिकारों के लिए लड़ने वाली भीम आर्मी ने इस घटना पर बेहद आक्रोष जताया है।

भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने एक वीडियो जारी कर इस घटना पर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर जब वे अस्पताल पहुंचे तो बच्ची का पोस्टमार्टम हो चुका था। चंद्रशेखर के मुताबिक ये घटना इसलिए हुई क्योंकि कुछ लोग एससी-एसटी एक्ट का विरोध करना चाहते हैं, इस कानून को काला कानून कहते हैं। ऐसे ही लोग कानूनों के साथ खिलवाड़ करते हैं और संविधान को कमज़ोर करना चाहते हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे।  

उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार से मिलने आगरा जाएंगे।

उन्होंने इस मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए आगरा पुलिस प्रशासन को सीधी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे देश को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें संजलि के लिए इंसाफ चाहिए और उसे इंसाफ दिलाने के लिए वे कोई भी परिणाम भुगतने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम कमज़ोर नहीं हैं, हमारी बहनें कमज़ोर नहीं है, हम बस संविधान का पालन करते हैं और मानवता और अहिंसा को मानते हैं। उन्होंने कहा कि ये देश हमारा है और हम इसे बचाना चाहते हैं। लेकिन अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर भी संजलि को इंसाफ के लिए #JusticeForSanjali अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार से भी ऐसी ही एक सूचना मिली है कि वहां भी एक दलित लड़के की हत्या हुई है भीम आर्मी उसके लिए भी इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest