'देस बना मरघट पर न्यू PM हाउस और संसद पर काम जारी'
खोज़ ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार से पूछा कि आखिर क्यों नई संसद और अपने नये घर पर 20 हजार करोड़ से अधिक खर्च कर रहे हैं, जबकि देश में ऑक्सीजन और दवा की कमी से लोग मर रहे हैं। आखिर क्यों अभी तक विदेशों से आई राहत सामग्री का वितरण तक नहीं शुरू हुआ, यह आपराधिक कृत्य है। उधर बंगाल में हुई हिंसा पर भाजपा का सांप्रदायिक कार्ड खेलना और इसी क्रम में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप में बंद करने पर चर्चा की।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।