दर्द में गुजरे कश्मीर के चार महीने !
जम्मू-कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 A के तहत मिला विशेष दर्जा 5 अगस्त 2019 को हटा लिया गया। 5 अगस्त से लेकर अब चार महीने पूरे हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 A के तहत मिला विशेष दर्जा 5 अगस्त 2019 को हटा लिया गया। 5 अगस्त से लेकर अब चार महीने पूरे हो गए हैं। सरकार का दावा है कि सबकुछ सामान्य हो गया है। लेकिन क्या सच्चाई यही है ? इन चार महीनों में कश्मीर ने क्या कुछ सहा है और वह किस दर्द से गुजर रहा है ? इस पर अपनी राय रख रहे हैं नागरिक अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।