Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गौरव हत्याकांड के बाद बीएचयू में तनाव, चीफ प्रॉक्टर को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग

गौरव के पिता की तहरीर पर चीफ प्रॉक्टर रायना सिंह समेत 4 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रॉक्टर पर षड्यंत्र रचने का आरोप है।
गौरव हत्याकांड के विरोध में बीएचयू में सिंह द्वार पर छात्रों का धरना।
फोटो साभार : Bhubuzz

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र गौरव की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गौरव के पिता ने पूरे मामले में बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरव के पिता राकेश सिंह की तहरीर पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, रूपेश तिवारी, कुमार मंगलम, विनय द्विवेदी और दो अज्ञात के खिलाफ 147, 148,149, 120 बी, 302, 34, 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गौरव के पिता ने प्रॉक्टर पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र रोयाना सिंह को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सिंह द्वार धरने पर बैठ गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) दिनेश सिंह और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए हैं। बीएचयू में भारी संख्या में अर्धसैनिक बल के साथ ही पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। 

कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव समेत अन्य अधिकारी छात्रों से बातचीत करने गए, लेकिन कोई बात नहीं बनी। 

वीसी लॉज पर कुलपति, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चीफ प्रॉक्टर को हटाया जा सकता है।


56157958_1940191389443850_8410563391780814848_n.jpg

(छात्र गौरव जिनकी हत्या कर दी गई। फोटो साभार : Bhubuzz)

ज्ञात हो कि बीएचयू परिसर स्थित बिड़ला '' चौराहा के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने एमसीए के निष्कासित छात्र गौरव सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी। वारदात से गुस्साए छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ और पथराव भी किया था।

वाराणसी कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का है, पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है। चुनाव के समय छात्र की इस तरह हत्या काफी संवेदनशील मामला बन गई है। आपको मालूम है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। इसलिए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।

छात्र गौरव सिंह का आज, बुधवार सुबह हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अभी कैंपस में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी फोर्स तैनात है। स्थिति को देखते हुए बीएचयू में आज अवकाश भी रहा।  

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest