Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुगली के जादूगर अब्दुल कादिर नहीं रहे

शेन वार्न गजब प्रतिभा के धनी रहे लेकिन अब्दुल कादिर ऐसे जादूगर थे जिन्होंने विक्टोरियाई गेंदबाज के विश्व क्रिकेट को मोहित करने से बहुत पहले ही ‘गुगली’ को लोकप्रिय बना दिया था।
abdul kadir
फोटो साभार : .NDTV Sports

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे।

शेन वार्न गजब प्रतिभा के धनी रहे लेकिन अब्दुल कादिर ऐसे जादूगर थे जिन्होंने विक्टोरियाई गेंदबाज के विश्व क्रिकेट को मोहित करने से बहुत पहले ही ‘गुगली’ को लोकप्रिय बना दिया था।

‘गुगली’ को धोखा देने वाली गेंद माना जाता है। गेंदबाजों के लिये इसे ‘खजाने वाली गेंद’ माना जाता है लेकिन जो बल्लेबाज इसका सामना करता है, उसके लिये यह डराने और परेशान करने वाली होती है।

कादिर इस धोखा देने वाली गेंद को फेंकने की कला को समझते थे जिससे काफी बल्लेबाज खौफ में आ जाते थे और पवेलियन लौट जाते।

लेकिन यह भी जीवन की विडम्बना ही है कि उनको अंत में ऐसी ही ‘गुगली’ (दिल का दौरा) ने पस्त कर दिया जिसके लिये वह तैयार नहीं थे।

कादिर के बेटे सुलेमान ने बताया कि वह चाव से एशेज श्रृंखला देखते और लाहौर में परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह फिट थे, हालांकि उन्हें अच्छा खाना पसंद था और वह खुद को फिट बनाये रखते थे। ’’

इस उम्र (63 वर्ष) में भी वह काफी फिट थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ेगा। यह अचानक हुआ और जब तक हम अस्पताल पहुंचे तब तक सब खत्म हो गया था। ’’

कादिर उस टीम का हिस्सा थे जिसमें इमरान खान, जावेद मियांदाद, मोहसिन खान और बाद में वसीम अकरम मौजूद थे और अपनी स्पिन से दर्शकों को आकर्षित करते थे।

मुश्ताक अहमद ने भी कादिर के नक्शेकदमों पर चलते हुए काफी सफलता हासिल की लेकिन वह उनके आकर्षक व्यक्तित्व के करीब नहीं पहुंच सके।

कादिर अलग अलग तेजी से तीन लेग ब्रेक फेंक सकते थे। इमरान ने जब 80 के दशक में टीम की कप्तानी की तो उन्होंने कादिर के इस गुप्त हथियार को देखा। और कई मैचों में इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। भले ही यह वेस्टइंडीज के खिलाफ फैसलाबाद में मैच हो या फिर इंग्लैंड में।

कादिर को सभी प्यार से ‘बाओ’ पुकारते थे और वह इमरान के पसंदीदा थे। बायें हाथ के स्पिनर इकबाल कासिम कई टेस्ट में कादिर के स्पिन जोड़ीदार रहे, उन्होंने कहा, ‘‘इमरान उन्हें काफी प्रेरित करते थे। ’’

टी20 क्रिकेट के इस युग में जहां युजवेंद्र चहल और इमरान कादिर (कादिर के शिष्य) वाहवाही लूटते हैं, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि कादिर कितने अनमोल होते।

संन्यास के बाद वह मुख्य चयनकर्ता भी रहे और इस दौरान पीसीबी के चेयरमैन एजाज बट से शोएब अख्तर को टीम में रखने के लिये भी लड़े थे। उन्होंने राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया।

अख्तर ने शोक संदेश में कहा, ‘‘मैं हमेशा कादिर भाई का कर्जदार रहूंगा जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया। ’’

उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं जिसका निकाह पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज उमर अकमल से हुआ है।

कादिर ने पाकिस्तान के लिये 67 टेस्ट और 104 वनडे क्रिकेट मैच खेले और अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 368 विकेट लिये।

तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेटरों ने कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया

सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान के स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
कादिर का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

तेंदुलकर जब 16 साल के थे तो उन्होंने प्रदर्शनी मैच में कई बार कादिर की गेंदों पर आकर्षक शाट लगाये। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘अब्दुल कादिर के खिलाफ खेलना याद है, वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’

भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्विटर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के स्पिन जादूगर अब्दुल कादिर के निधन से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनायें उनके परिवार और दोस्तों के साथ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’

हरभजन सिंह ने इस महान स्पिनर के निधन पर हैरानी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। दो साल पहले उनसे मिला था, वह हमेशा ऊर्जा से भरे रहते थे। चैम्पियन गेंदबाज, बहुत अच्छे इंसान, आपकी कमी हमेशा खलेगी। उनके परिवार को संवदेनायें। ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शोक संदेश में कहा, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। हमेशा उनकी गेंदबाजी की अजीब शैली से सन्न रह जाता था। वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनायें। ’’

आस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने एशेज टेस्ट के दौरान कहा, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर से दुखी हूं। मुझे 1994 के दौरान पाकिस्तान के पहले दौरे पर उनसे मिलने का मौका मिला और उनकी तरह लेग स्पिन करने वाले गेंदबाज, उनसे प्रेरणा लेते थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार गेंदबाज थे जिन्होंने कई बल्लेबाजों को हैरान किया। ’’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लान ने कहा कि उन्हें अपने परम मित्र की काफी कमी खलेगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन की खबर से हैरान हूं। वह परम मित्र थे, उनकी कमी खलेगी। मैं उनके परिवार को संवेदना देना चाहूंगा। उनकी आत्मक को शांति मिले। ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क रामप्रकाश ने भी शोक व्यक्त किया।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest