Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केंद्र से फंड नहीं, अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहा पश्चिम बंगाल में AMU का दूसरा परिसर

फंड की कमी गंभीर है और इसने संस्थान की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को भी प्रभावित किया है।
AMU
फ़ोटो साभार: old.amu.ac.in

कोलकाता: यह 288 एकड़ में फैला एक विशाल परिसर माना जाता था, जिसमें किंडरगार्टन से स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए आधारभूत संरचना थी। हालाँकि, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर अब केंद्र सरकार के असहयोग के कारण एक गंभीर धन संकट का सामना कर रहा है।
 
वर्तमान में, फंड की कमी के कारण, संस्थान की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियाँ भी प्रभावित हुई हैं।
 
संस्थान की स्थापना के बाद विश्वविद्यालय परिसर को अब तक लगभग 1000 करोड़ रुपये की कुल आवश्यकता में से लगभग 60 करोड़ रुपये ही आवंटित किये जा सके हैं। नतीजतन, एक ही परिसर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, एक मेडिकल कॉलेज और स्कूल की सुविधा का मूल प्रस्ताव हिट हो गया है। विश्वविद्यालय कानून और शिक्षा में एमबीए और स्नातक पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है।
 
परिसर को एक सिंचाई नहर द्वारा विभाजित दो भूखंडों में विभाजित किया गया है। दोनों भूखंडों को एक पुल से जोड़ने का प्रस्ताव था, जो अभी तक नहीं हुआ है।
 
वर्तमान में, केवल 520 छात्र 288 एकड़ के परिसर में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों और प्राध्यापकों के प्रवेश की व्यवस्था पूरी तरह से मुख्य परिसर के माध्यम से की जाती है। वाम मोर्चा सरकार ने 2010 में इस नए परिसर के लिए भूमि प्रदान की। उस समय, मुर्शिदाबाद और बीरभूम, बर्दवान और मालदा जैसे पड़ोसी जिलों में संस्थान के विकास, स्थानीय निवासियों के लिए नौकरियों और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को लाभ की योजना थी; इन जिलों में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है।
 
न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, एएमयू के पश्चिम बंगाल कैंपस के प्रभारी निदेशक डॉ. निगमानंद बिस्वास ने कहा कि संस्थान में वास्तव में फंड की कमी है और कैंपस का रोजमर्रा का संचालन इससे प्रभावित होता है। दूसरे परिसर में सफाई, बागवानी और सुरक्षा के काम के लिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को देने के लिए धन नहीं है और यह सब एक छोटे से कार्यबल के साथ किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले की धनराशि से दो छात्रावास - एक लड़कों के लिए और दूसरा लड़कियों के लिए - का निर्माण किया गया था।
 
ग्रेड A NAAC से मान्यता प्राप्त संस्थान अब अपनी गुणवत्ता बनाए रखने और मुर्शिदाबाद के लोगों को दिए गए वचन को बनाए रखने में एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है कि परिसर में केजी से पीजी छात्रों के लिए सुविधाएं होंगी।
 
डॉ. बदरुद्दोज़ा, पूर्व निदेशक, जिनके कार्यकाल में ये दो छात्रावास बने थे, ने न्यूज़क्लिक से कहा कि जहाँ तक वह जानते हैं, धन की कमी के कारण संस्थान की स्थिति अच्छी नहीं है। हालांकि 27 पूर्णकालिक शिक्षक हैं और संकाय की गुणवत्ता उत्कृष्ट है, केंद्रीय स्तर पर नीति निर्माताओं के ध्यान की कमी के कारण परिसर की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि 2011 के बाद से राज्य सरकार केंद्र सरकार के समक्ष एएमयू के दूसरे परिसर के हित का समर्थन करने के लिए उत्सुक नहीं रही है।
 
एम.डी. सलीम, वाम मोर्चा शासन के तहत अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री, परियोजना से निकटता से जुड़े थे। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया, "उत्तर भारत में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा देश के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान करने का उज्ज्वल उदाहरण केरल, महाराष्ट्र, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में एएमयू परिसरों की स्थापना करके अन्य राज्यों में अनुकरण किया जाना था। इसे लेकर, केरल और पश्चिम बंगाल की वामपंथी सरकारें अपने-अपने राज्यों में केंद्र स्थापित करने के लिए आगे आईं, महाराष्ट्र और असम ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पश्चिम बंगाल में कैंपस ऐतिहासिक महत्व के जिले मुर्शिदाबाद में स्थापित किया गया था, जिसका नजदीकी रेलहेड जंगीपुर में है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य मदरसों और सामान्य बोर्डों के छात्रों को समान रूप से शिक्षा प्रदान करना है।"
 
सलीम ने अफसोस जताया कि अब नई दिल्ली में मोदी सरकार और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दोनों उस परिसर को चलाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा लगातार एएमयू के दूसरे कैंपस को फंड नहीं होने का मुद्दा उठाएगा।
 
इस मुद्दे पर बोलते हुए, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव श्रीजन भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार गुप्त रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खुले एजेंडे का पालन कर रही है।
 
एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिकुर रहमान ने कहा कि एएमयू ने 100 से अधिक वर्षों तक भारत की बौद्धिक क्षमता में योगदान दिया है। उन्होंने दावा किया, "इसके दूसरे परिसर को अस्थिर करना केवल आरएसएस से जुड़े लोग ही कर सकते हैं, जो जानबूझकर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को शैक्षिक क्षेत्र से बाहर करना चाहते हैं। वे देश के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार से इनकार कर रहे हैं।"
 
रहमान ने आगे कहा, "अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की आकांक्षाओं पर आघात करने के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद छात्रवृत्ति को रद्द करने जैसे कदम उठाए गए हैं। अल्पावधि में, आरएसएस से संबद्ध स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन एएमयू का दूसरा परिसर भविष्य में बिना धन के बंद होने की कगार पर है। उच्च शिक्षा के दायरे से समाज के धर्मनिरपेक्ष वर्ग को बाहर करने के लिए टीएमसी और आरएसएस का एक एकीकृत एजेंडा है।"
 
न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने बार-बार पश्चिम बंगाल में एएमयू परिसर की स्थिति पर नई दिल्ली का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इसके लिए समान रूप से दोषी ठहराया जाना चाहिए; टीएमसी सरकार ने एएमयू के दूसरे कैंपस की हालत को कभी अपने एजेंडे में नहीं लाया। चौधरी का संसदीय क्षेत्र मुर्शिदाबाद है, जो जंगीपुर के बगल में है, जहां एएमयू परिसर स्थित है। उन्होंने कहा कि 82 लाख लोगों के जिले मुर्शिदाबाद और मालदा और बीरभूम जिलों की अल्पसंख्यक आबादी को पूर्ण रूप से विकसित परिसर का संचालन शुरू होने से काफी लाभ होगा।
 
नखोदा मस्जिद के इमाम शफीक कासमी ने कहा, "मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और चुनाव के बाद पार्टियां हमें नजरअंदाज कर देती हैं।" उन्होंने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा सर्वोपरि है और एएमयू दूसरे परिसर की स्थिति से पीएम नरेंद्र मोदी के "सबका साथ सबका विकास" के आह्वान की पैरोडी का पता चलता है। न्यूज़क्लिक से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर फंड नहीं दिया गया, तो यह पूरे देश के लिए नुकसानदेह होगा।"
 
न्यूज़क्लिक ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एमडी घोलम रब्बानी से भी बात की, जिन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि राज्य मुर्शिदाबाद में एएमयू के दूसरे परिसर की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का राज्य कोष केंद्र के पास लंबित है और टीएमसी के सांसद और विधायक इसे मांगने में लगे हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दूसरे परिसर की मांगों को टीएमसी विधायक भविष्य में राज्य विधानसभा में उठाएंगे, और कहा कि उनकी पार्टी उन सभी के खिलाफ है जो बंगाल के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं।

मूल रूप से अंग्रेज़ी में प्रकाशित रिपोर्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंः

No Central Funds, Aligarh Muslim University’s Second Campus in West Bengal Faces Uncertain Future

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest