Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंध्र प्रदेश : दवाई कंपनी में हुए धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों ने मांगा मुआवजा

साहिती फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट में रासायनों से जलने के कारण दोनों व्यक्तियों की शुक्रवार शाम विशाखापत्तनम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Andhra Pradesh
फ़ोटो साभार: TOI

अचुतापुरम (आंध्र प्रदेश): राज्य के अनकापल्ली जिले में स्थित एक दवाई कंपनी में हुए धमाके में जान गंवाने वाले दो लोगों के परिजनों ने कंपनी मालिक से मुआवजे की मांग की है।

साहिती फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट में रासायनों से जलने के कारण दोनों व्यक्तियों की शुक्रवार शाम विशाखापत्तनम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘मृतकों के करीब 30 रिश्तेदार अभी कंपनी में एकत्र हैं। वो कंपनी की तरफ से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।’’

सरकार ने हादसे में मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

अनकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक के.वी. मुरली कृष्णा ने कहा कि हादसे में घायल हुए चार व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए केजीएच अस्पताल से इंडस अस्पताल भेजा गया है जबकि एक घायल का इलाज केजीएच अस्पताल में जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों का बीमा कराया हुआ है और उम्मीद है कि बीमा राशि के रूप में भी कुछ सहायता मिलेगी।

धमाके के वक्त कंपनी में 35 लोग मौजूद थे जिसमें से अधिकतर को कोई चोट नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर अचुतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित दवाई कंपनी में विस्फोट हुआ था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest