Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुनिया में हथियारों की बिक्री लगातार सातवें साल बढ़ी, 2021 में 592 अरब डॉलर का हुआ व्यापार

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट में उपलब्ध नया डेटा बताता है कि दुनिया की सबसे ऊंची हथियार और सैन्य सेवा की 100 कंपनियों की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2021 में हथियारों की बिक्री में वैश्विक कुल बिक्री का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर अमेरिका का दबदबा कायम है।
Air Force
विकिमीडिया कॉमन्स के माध्यम से हासिल कैप्टन टाना आर.एच. स्टीवेन्सन, यूएस एयर फ़ोर्स, पब्लिक डोमेन

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के आर्म्स इंडस्ट्री डेटाबेस के बारे में  प्रकाशित नए आंकड़ों के अनुसार, हथियारों और सैन्य सेवाओं के मामले में दुनिया की 100 सबसे बड़ी कंपनियों ने 2021 में कुल 592 बिलियन डॉलर की बिक्री दर्ज की है।

यह आंकड़ा 2020 की तुलना में वास्तविक रूप से 1.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है, और लगातार सातवें वर्ष दुनिया भर में हथियारों की बिक्री में वृद्धि हुई है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, 2015 और 2021 के बीच हथियारों की बिक्री में वास्तविक रूप से 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जबकि 2020-21 में विकास दर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रही थी, संस्थान ने कोविड-19 महामारी से पहले के चार वर्षों के औसत की तुलना में हथियारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की थी। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) में सैन्य खर्च और शस्त्र उत्पादन कार्यक्रम के निदेशक डॉ. लूसी बेराउड-सुदरेउ ने कहा कि, "हम 2021 में हथियारों की बिक्री में लगातार आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों के बिना भी अधिक वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।"

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने कहा है कि हथियार कंपनियों को आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों का सामना करना पड़ा है जो रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ गए हैं। रूस हथियारों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

दुनिया भर में बढ़ते सैन्यीकरण के वक़्त, और जैसा कि अमेरिका और यूरोप ने यूक्रेन को अरबों डॉलर के हथियारों और गोला-बारूद देना जारी रखा हुआ है, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. डिएगो लोप्स दा सिल्वा ने कहा कि "यदि आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान जारी रहता है, तो इसमें कुछ समय लग सकता है।" यूक्रेन युद्ध द्वारा पैदा की गई नई मांग को पूरा करने के लिए कुछ मुख्य हथियार उत्पादकों को कई साल लग सकते हैं।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की सूची में शामिल 40 कंपनियों के साथ, अमेरिका ने वैश्विक हथियारों की बिक्री का बड़ा हिस्सा अपने खाते में रखा है, जिनकी संयुक्त बिक्री 99 बिलियन डॉलर है या 2021 की कुल वैश्विक बिक्री का 50 प्रतिशत से अधिक है।

2018 में जो रुझानउभरा था, उसके मुताबिक दुनिया की पांच सबसे बड़ी हथियार कंपनियां अमेरिका में हैं, जिसका नेतृत्व लॉकहीड मार्टिन (60.3 बिलियन डॉलर की बिक्री) कर रही है, इसके बाद रेथियॉन टेक्नोलॉजीज, बोइंग, नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन और जनरल डायनेमिक्स हैं।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हथियार उद्योग में निजी इक्विटी फर्मों के प्रसार की ओर भी इशारा किया है, विशेष रूप से अमेरिका में, और बताया कि ढीले रिपोर्टिंग मानकों के परिणामस्वरूप हथियारों की बिक्री पर डेटा की पारदर्शिता को प्रभावित कर सकता है।

संस्थान की सूची में शीर्ष 100 हथियार कंपनियों में से 27 यूरोप में स्थित हैं, जिनकी संयुक्त बिक्री 123 बिलियन डॉलर है, जिनमें 2020 की तुलना में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन कंपनियों में यूके बड़ी हिस्सेदारी वाला यूरोपीय देश बना हुआ है जाबकी, आठ कंपनियों की संयुक्त बिक्री 40.4 बिलियन डॉलर की है। 

शीर्ष 100 में शामिल फ्रांस की पांच कंपनियों की बिक्री 2021 में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और बिक्री बढ़कर 28.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

2021 में 17.8 बिलियन डॉलर की संयुक्त बिक्री के साथ शीर्ष 100 कंपनियों की की सूची में छह रूसी कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्होने 2020 की तुलना में 0.4 प्रतिशत की अधिक कमाई की है। हालांकि, सिपरी (SIPRI) की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी हथियार उद्योग में ठहराव के व्यापक संकेत थे, क्योंकि कंपनियां को सेमीकंडक्टर नहीं मिल पा रहे थे। इसमें कहा गया है कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों से कंपनियां भी प्रभावित हो रही हैं।

image(फोटो: सिपरी (SIPRI) ट्विटर)

एशिया और ओशिनिया की 21 कंपनियों ने 2021 में हथियारों की कुल बिक्री 5.8 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 136 बिलियन डॉलर का व्यापार किया है। सिपरी (SIPRI) की सूची में आठ चीनी कंपनियां हैं जिन्होने 109 बिलियन डॉलर का व्यापार किया है, जिनमें से चार कंपनियाँ शीर्ष 10 में शामिल थीं। संस्थान ने नोट किया यह "चीन के सैन्य उपकरणों के आधुनिकीकरण के पैमाने और उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य को दर्शाता है।" प्रमुख हथियारों की सभी श्रेणियों में देश के हथियार उद्योग में भी प्रमुख मजबूती/समेकन देखी गई है, विशेष रूप से सीएसएससी के उभरने से, जो 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य जहाज निर्माता बन गया है।

2021 में चार दक्षिण कोरियाई कंपनियों की संयुक्त हथियारों की बिक्री 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 7.2 बिलियन डॉलर हो गई है। यह बदलाव काफी हद तक हनवा एयरोस्पेस द्वारा संचालित था, जिसकी हथियारों की बिक्री पोलैंड के साथ हथियारों के सौदे के बाद और भी बढ़ने की उम्मीद है।

2021 में यह पहली बार हुआ है कि जब ताइवान की एक कंपनी, एनसीएसआईएसटी (NCSIST) ने 2 बिलियन डॉलर हथियारों की बिक्री कर शीर्ष 100 कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। सूची में शामिल दो भारतीय कंपनियों ने संयुक्त रूप से 5.1 अरब डॉलर की बिक्री की, जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

महत्वपूर्ण रूप से, पश्चिम एशिया की पांच कंपनियां सिपरी (SIPRI) की सूची में थीं, 2021 में उनकी हथियारों की बिक्री 6.5 प्रतिशत बढ़ी और 15 बिलियन डॉलर का व्यापार किया। यह दुनिया भर के सभी क्षेत्रों में विकास की उच्चतम दर थी।

image(फोटो: सिपरी (SIPRI) ट्विटर)

पांच में से तीन कंपनियां 11.6 अरब डॉलर के व्यापार वाली इजरायली कंपनियां हैं। इसमें आर्म्स निर्माता एलबिट सिस्टम्स सबसे आगे थी, जिसने अपनी बिक्री को बढ़ाकर 4.8 बिलियन डॉलर कर लिया है। दोनों देशों के बीच सामान्य संबंध बनने के बाद कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात में एक सहायक कंपनी भी स्थापित की है।

मूल रूप से अंग्रेज़ी में प्रकाशित रिपोर्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंः

Global arms Sales Grow For 7th Consecutive Year, Reach $592 Billion in 2021

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest