Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

BHU: स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को रौंदा; वीसी आवास पर छात्रों का हंगामा, 5 गिरफ़्तार

बीएचयू कैंपस के उग्र छात्रों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। साथ ही कुलपति आवास पर भी पत्थर फेंके। कई हमलों और सीसीटीवी कैमरों को तोड़-फोड़ मामले में पुलिस ने 15 छात्रों समेत दो सौ अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
BHU

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस शनिवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। डालमिया हॉस्टल के बाहर हुए हादसे के बाद एक छात्र के मौत की खबर फैली तो बीएचयू के स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों छात्रों का हुजूम कुलपति आवास के बाहर पहुंचा और नारेबाजी व तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुलपति आवास और पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए। दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे और फूलों के तमाम गमले तोड़ दिए गए। उग्र छात्रों ने दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार किया है।

घटनाक्रम के मुताबिक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में डालमिया हॉस्टल के बाहर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। स्कॉर्पियो ने जब साइकिल सवार कृष्ण चंद्र को टक्कर मारी तो वे गिर पड़े। घटना के तत्काल बाद छात्रों ने पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी और घायल व्यक्ति  को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए घायल अवस्था में गाड़ी में रखने की कोशिश की, लेकिन मौके पर छात्र वहां पहुंचने लगे। छात्रों को देख गाड़ी चालक भाग निकला। छात्रों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

मृतक के पास से मिले श्रम कार्ड के जरिये उसकी पहचान पांडेय हवेली ( दशाश्वमेध) के कृष्ण चंद्र (48) के रूप में हुई। हादसे के बाद खबर फैली की स्कार्पियो ने किसी छात्र की जान ली है, जिससे कैंपस में आक्रोश फैल गया। सूचना देने के बावजूद चीफ प्रॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे तो छात्रों ने स्कार्पियो में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद काफी संख्या में हॉस्टल के छात्र सड़क पर हंगामा और नारेबाजी करने लगे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। बताया जाता है कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ उस पर बीजेपी का झंडा लगा था।  घटना के बाद गाड़ी पर लगे झंडे को बदलने की कोशिश की गई। उग्र छात्रों ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए लंका स्थित सिंह द्वार पर धरना देना शुरू कर दिया। कैंपस के छोटे गेट को भी बंद करा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धरना दे रहे छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। स्थिति अनियंत्रित होने पर पुलिस ने  छात्रों पर लाठीचार्ज किया। बाद में पुलिस कैंपस में घुसी और छात्रों की जमकर पिटाई शुरू की। कई निर्दोष छात्रों की भी पुलिस ने पिटाई की। पुलिस के लाठीचार्ज से कई स्टूडेंट्स गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

आरोप है कि पुलिस ने लंका गेट के अंदर घुसकर छात्रों पर लाठियां बरसाई, जिससे कई स्टूडेंट्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रात भर पुलिस और छात्रों के बीच गुरिल्ला युद्ध चलता रहा। बीएचयू कैंपस के उग्र छात्रों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। साथ ही कुलपति आवास पर भी पत्थर फेंके। कई हमलों और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दियाइस मामले में पुलिस ने 15 छात्रों समेत दो सौ अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही सात छात्रों को हिरासत में लिया है। स्कॉर्पियो पर लगे नंबर प्लेट से पता चला कि उक्त गाड़ी सुदामा चौबे नामक व्यक्ति की है।

पुलिस की टीम घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है। पुलिस ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने कहा है कि सीसी फुटेज की मदद से कार में सवार लोगों तालाश की जा रही है। मृतक के पास से श्रम कार्ड मिला है जिसके आधार पर उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। बीएचयू कैंपस में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात की गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest