Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बनारस: पुलिस फिर सवालों के घेरे में, पंजाब के ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटपाट का आरोप

पुलिस आयुक्त के आदेश पर रोहनिया थाने में अज्ञात वर्दीधारी जवानों के ख़िलाफ़ लूट, धमकी, मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हाईवे एक ऐसी पुलिस चौकी है जो लगातार सवालोें और आरोपों के घेरे में हैं। शिकायतें है कि यहां गुंडे-बदमाश नहीं बल्कि खाकी वर्दीधारी जवान लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं।

पंजाब के रूपनगर स्थित किरतपुर साहिब के साहपुर निवासी ट्रक चालक बलबीर सिंह की शिकायत पर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ रोहनिया थाने में लूट, धमकी, मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि खाकी वर्दीधारी जवानों ने उसे पकड़ा और पुलिस चौकी में ले जाकर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसके और खलासी जरनैल सिंह के साथ मारपीट भी की गई। कुछ महीने पहले भी इसी चौकी में उसके साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

ट्रक चालक बलबीर सिंह के मुताबिक, वह कई सालों से पंजाब से माल लादकर कोलकाता लेकर जाता है। वह 18 दिसंबर को बंगाल से लौट रहा था। मोहनसराय बाइपास के समीप आधा दर्जन खाकी वर्दीधारी जवानों ने उसे पकड़ लिया। ये जवान तीन बाइकों पर सवार थे, जिनके पीछे तीन अन्य लोग बैठे थे। तलाशी के नाम पर खाकी वर्दीधारी जवानों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में बंधक बनाकर सारे पैसे लूट लिए। ट्रक ड्राइवर बलबीर सिंह का यह भी आरोप है, "बनारस के मोहनसराय पुलिस चौकी में वाहन के सभी दस्तावेज दिखाने के बाद भी उसके साथ मारपीट की गई। विरोध करने के बावजूद उसके सारे रुपये-पैसे छीन लिए गए। उसकी दाढ़ी नोची गई और पगड़ी भी हटा दी गई। बीच-बचाव करने आए खलासी जरनैल सिंह को डंडे से पीटा गया।"

ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद खाकी वर्दीधारी उसे मोहनसराय पुलिस चौकी में ले गए और वहां वाहन को खड़ा करा दिया। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से किराये के एक लाख 11 हजार रुपये लूट लिए। ट्रक चालक बलबीर सिंह के मुताबिक, "दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह रोहनिया थाने के अलावा मोहनसराय चौकी पर कई रोज तक दौड़ता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस के जवानों ने ऊपर शिकायत करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।"

ट्रक ड्राइवर बलबीर सिंह अपने खलासी जरनैल सिंह के साथ सीधे पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के पास पहुंचा और उन्हें वारदात की बारे में सिलसिलेवार जानकारी देते हुए अपना शिकायती-पत्र सौंपा। पुलिस आयुक्त के आदेश पर रोहनिया थाने में अज्ञात वर्दीधारी जवानों के खिलाफ लूट, धमकी, मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

चालक बलबीर सिंह कहते हैं, "मोहनसराय पुलिस चौकी में हमें धमकाया गया कि नशीला पदार्थ दिखाकर जेल भेज देंगे और जिंदगी हमेशा के लिए बर्बाद हो जाएगी। कुछ दिन पहले भी इन्हीं खाकी वर्दी वालों ने हमसे जबरिया से 36 हजार रुपये लूट लिए थे। मैं जब रोहनिया थाने पर शिकायत लेकर पहुंचा तो हमें धमकी दी गई। उस समय भी हमारे साथ मारपीट की गई थी। मोहनसराय चौकी से गुजरते हुए ट्रक चालक डरते हैं। जो लोग यहां सुविधा शुल्क के रूप में मोटी धनराशि नहीं देते उनके साथ मारपीट की जाती है। इस राजमार्ग पर लूटपाट करना खाकी वर्दीधारी जवानों का पुराना इतिहास रहा है।"

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा है कि पंजाब के बलबीर सिंह की शिकायत पर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ रोहनिया थाने में लूट, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज करने के साथ ही उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest