Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ध्यान देने वाली बात: 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ख़र्च

वाहनों के बीमा समेत कई चीज़ों में बदलाव से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा ग़रीबों के राशन समेत कई चीज़ों में बड़ा बदलाव किया गया है।
Changes

सरकारी कुप्रबंधन के कारण देश में सुई से लेकर खाने के तेल तक के दामों में आग लगी हुई है। सरकार की ओर से कई महीने बीत जाने के बाद किसी चीज़ के दाम घटाए जाते हैं, लेकिन उसकी भरपाई हर रोज़ जनता की जेब में हाथ डालकर कर ली जाती है। अब 1 जून यानी बुधवार से एक फिर कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसमें गाड़ियों के थर्ड पार्टी बीमा से लेकर घर की किस्तों तक को महंगा कर दिया गया गया है। भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण यानी IRDI की ओर से लागू ड्राफ्ट को एक जून से लागू किया जा रहा है। इसमें सबसे चौंकाने वाला बदलाव तो ग़रीबों के राशन वितरण में किया गया है। क्योंकि अब फ्री राशन वितरण में गेहूं नहीं मिला करेगा। चलिए विस्तार से नज़र डालते हैं 1 जून से होने वाले बड़े बदलावों पर...

गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी बीमा में बदलाव

चार पहिया वाहन में कार के थर्ड पार्टी बीमा में 7 से 195 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दर के अनुसार 1000 सीसी  वाली निजी कारों पर 2072 रुपये की तुलना में 2094 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 1000 सीसी  से 1500  सीसी वाली निजी कारों पर 3221 रुपये की तुलना में 3416 रुपये की दर लागू होंगी।

इसके अलावा 1500 सीसी  से ऊपर की कार के मालिकों को 7890 रुपये की जगह 7897 रुपये का प्रीमियम देना होगा। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1000 सीसी  से 1500 सीसी की कार में हुई है। कई रिपोर्ट्स के हिसाब से  उत्तर प्रदेश समेत सभी जगहों पर 1000 से लेकर 1500 सीसी तक की गाड़ियां सबसे ज्यादा है। ऐसे में मुनाफा भी बढ़ेगा।

वहीं अगर दो पहिया वाहनों की बात करें तो 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1366 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि 350 सीसी से ज्यादा वाले वाहनों के लिए प्रीमियम 2804 रुपये देने होंगे।

क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस या बीमा

थर्ड पार्टी बीमा कराने वाले वाहन मालिक को ये सुविधा मिलती है कि अगर उस वाहन से होने वाली किसी दुर्घटना में किसी तीसरे का नुकसान होता है तो तीसरी पार्टी को बीमा कंपनी क्लेम का भुगतान कर देती है। वाहन दुर्घटना से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए थर्ड पार्टी बीमा को अनिवार्य कर दिया गया है। इस बीमा के बगैर वाहन लेकर सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं है।

SBI का होम लोन हो गया है महंगा

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी EBLR को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है। इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RLLR  भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी हो गया है। पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 1 जून यानी बुधवार से लागू हो रही हैं। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 मई से लागू हो चुका है। इस महीने रिजर्व बैंक की एमपीसी यानी RBI MPC की भी बैठक होने वाली है, जिसमें रेपो रेट को और बढ़ाए जाने के अनुमान हैं। अगर ऐसा होता है तो सारे बैंक होम लोन समेत सभी लोन का ब्याज बढ़ाएंगे। इसका मतलब हुआ कि एसबीआई के अलावा अन्य बैंक भी इस महीने ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं।

देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग बढ़ा

सराफा में भी बदलाव देखने को मिला है। देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक देश के 256 जिलों में इसको अनिवार्य किया गया था। नए आदेश के बाद 288 जिलों में यह अनिवार्य होगा। इन जिलों में अब बिना हॉलमार्किंग सोना बेचना संभव नहीं होगा। इसमें 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। हालांकि इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी। अब नकली सोना बेचना मुश्किल होगा।

एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में राहत

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत जारी हो गई है। 1 जून यानी बुधवार को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती हुई है। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 मई को 2485 रुपये का था, जो एक जून को 2350 रुपये का हो गया। वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज भी घरेलू गैस सिलेंडर 1056 रुपये का है।

एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट के नियमों में बदलाव

एक्सिस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जून से सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की सीमा में बढ़ोतरी हो गई है। इसके तहत सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को एक्सिस बैंक के सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट में 15,000 की जगह न्यूनतम 25,000 रुपए रखने होंगे या फिर 1 लाख रुपए का टर्म डिपॉजिट रखना होगा।

यूपी में गेहूं की जगह मिलेगा केवल चावल

केंद्र के कोटे से गरीबों को मिलने वाले फ्री राशन में भी परिवर्तन किया गया है। इसमें गेहूं को खत्म किया जा रहा है। एक जून से उत्तर प्रदेश, बिहार और केरल में अब 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की जगह केवल 5 क‍िलो चावल दिया जाएगा। ऐसे में अब फ्री में गेहूं मिलना बंद होगा। यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में यह राशन मिल रहा है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस सर्विस के लगेंगे पैसे

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये चार्ज 15 जून से लगेंगे। बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा। हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा। अभी तक ये सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट थी।

फिलहाल इन सभी बदलावों में सिलेंडर को छोड़ बाकी किसी भी चीज़ में राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest