Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महंगाई की मार : LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, होली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका

घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की क़ीमतों में वृद्धि के साथ आम आदमी को एक बार फिर झटका लगा है।
Gas
फोटो साभार : टीओआई

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस वृद्धि के साथ अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि की गई है। इसकी कीमत में इस बार 350.50 रुपये की वृद्धि हुई है। बढ़ोतरी के बाद इसकी क़ीमत अब 2119.50 रुपये हो गई है। ये क़ीमत आज से लागू हो गई है। एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि ‘लूट के फरमान' कब तक जारी रहेंगे? खरगे ने ट्वीट किया, "घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?"

 

 

ज्ञात हो कि पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर क़रीब 150 रुपये महंगा हुआ था। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़ाए गए थे।

एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest