Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

टीकाकरण फ़र्जीवाड़ाः अब यूपी-झारखंड के सीएम को भी बिहार में लगाया गया टीका

दो दिन पहले पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अरवल जिले में टीका लगाए जाने का मामला सामना आया था। अब गया जिले के टिकरी में ऐसा ही मामला सामने आया है।
टीकाकरण फ़र्जीवाड़ाः अब यूपी-झारखंड के सीएम को भी बिहार में लगाया गया टीका

नीतीश सरकार ने करीब एक सप्ताह पहले करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने का दावा किया था जिसके बाद से कोरोना टीकाकरण के मामले में लगातार फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। दो दिन पहले पीएम मोदीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अरवल जिले में टीका लगाए जाने का मामला सामना आया था। अब गया जिले के टिकरी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथझारखंड के सीएम हेमंत सोरेनबिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को टीका लगाए जाने का मामला सामने आया है। 

ज्ञात हो कि बिहार में टीकाकरण कार्यक्रम में कई तरह के फर्जीवाड़े सामने आए हैं। कई जगहों पर तो मर चुके लोगों को भी टीका लगाने का मामला सामने आया है तो वहीं कई स्थानों पर उन लोगों का सर्टिफिकेट अपडेट कर दिया गया जिन्होंने दूसरी खुराक ली ही नहीं है। इस तरह देखा जाए तो बिहार में अधिक आंकड़ा दिखाने को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। पहले भी जांच में फर्जीवाड़े को लेकर कई मामले सामने आ चुके है। 

ग़लत नाम दर्ज करने का ऑपरेटर पर दबाव 

न्यूज़क्लिक के वरिष्ठ संवावदाता मोइमरान खान ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि राजधानी पटना से करीब 80 किलोमीटर दूर अरवल जिले के कारपी के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसीपर पीएम मोदीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कोरोना की दूसरी खुराक लगाई गई थी।

कोविन पोर्टल पर गलत नाम दर्ज करने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो डेटा ऑपरेटरों को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं नौकरी से निकाले गए इन डेटा ऑपरेटरों का आरोप है कि टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा उन्हें पोर्टल पर गलत नाम दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया था। सहार तेल्पा में एपीएचसी के इन दो ऑपरेटरों में से एक ऑपरेटर विनय कुमार ने न्यूज़क्लिक को बताया था कि “स्वास्थ्य प्रबंधक टीका लगा चुके लोगों का वास्तविक डेटा मुहैया कराए बगैर मुझ पर नामों को दर्ज करते जाने के लिए दबाव डाल रहे थे।”

बलि का बकरा बनाया गया

विनय कुमार के सहकर्मी प्रवीन कुमार का कहना था कि “हमें जो भी नाम दिए गएउन्हें दर्ज करने को लेकर हम पर दबाव डाला गया था। जब अनियमितता सामने आई तो सिर्फ हम दो लोगों को बर्खास्त कर दिया गया।” उनका कहना था कि उन दोनों को “बलि का बकरा” बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गया जिले के टिकरी थाना के अलीपुर स्वास्थ्य केंद्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथझारखंड के सीएम हेमंत सोरेनबिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को लगाया गया टीका कोविन पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। इन सबको टीका की पहली खुराक लेने वालों के रूप में दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद गया के सिविल सर्जन कमल किशोर राय ने मीडिया से कहा कि कि यह साइबर क्राइम का मामला है। इसकी बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि यह मामला टिकरी प्रखंड से जुड़ा है। 

इस मामले में गया के सिविल सर्जन के निर्देश पर जम्मू के एक मोबाइल नंबर समेत दो अन्य मोबाइल नंबर व तीन अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया गया है। सर्जन ने कहा कि एएनएम के मोबाइल नंबर को वैक्सीनेशन पोर्टल पर युजर आईडी व पासवर्ड के रूप में दर्ज किया गया था जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

सिविल सर्जन ने मीडिया को बताया कि, ”हमें जानकारी मिली है कि गया के टिकरी थाना क्षेत्र के अलीपुर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली खुराक लेने वालों में कुछ नेताओं के नाम शामिल थे। इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।”

उन्होंने कहा कि इन तीन नंबरों में से एक नंबर जम्मू-कश्मीर का है जबकि दो अन्य नंबर बंद है जिसके चलते उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। 

करोड़ टीकाकरण का दावा

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया था कि राज्य ने करोड़ टीकाकरण के बड़े लक्ष्य को पार कर लिया है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि बिहार ने करोड़ लोगों के टीकाकरण करने के इस अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को दो महीने पहले ही हासिल कर लिया है। इस साल जून में बिहार ने एक नए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी जिसमें दिसंबर के अंत तक करोड़ लोगों के टीकाकरण पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था।

नीतीश सरकार के इस महा टीका अभियान के तहत 17 सितंबर को एक दिन में ही 33,09,685 वैक्सीन डोज देने के राज्य सरकार के दावे पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सवाल खड़े किए गए थे। स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत बिहार स्थित एक नागरिक समाज संगठनसेंटर फॉर हेल्थ एंड रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रमुख डॉ. शकील का कहना था, “यह मामला स्पष्ट रूप से बहु-प्रचारित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में डेटा में हेरफेरसंसाधनों का दुरूपयोग करने और बड़े-बड़े खोखले दावों का ढोल पीटने का जान पड़ता है। यह सारी कवायद किसी को विशेष तौर पर खुश रखने के लिए की गई थी।”

दूसरी खुराक लगे बिना सर्टिफिकेट अपलोड 

बता दें कि पिछले हफ्ते राजधानी पटना में कई लोगों ने यह शिकायत की थी कि उन्हें अभी केवल पहली खुराक दी गई है जबकि पोर्टल पर दूसरी खुराक अर्थात पूर्ण टीकाकरण की सूची में उन्हें शामिल शामिल कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन नामों को अपलोड करने के लिए तीन केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन तीन टीकाकरण केंद्रों पर इस तरह के 50 ऐसे मामले पकड़ में आए हैं। पहले भी चार टीकाकरण केंद्रों पर ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इन केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया है। सिविल सर्जन ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट मांगी है। 

मृत लोगों को लगा टीका

बिहार के विभिन्न जिलों में सैकड़ों मृत लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का मामला भी सुर्खियों में रहा है। मुजफ्फरपुरपूर्णियाशेखपुरा सहित अन्य जिलों से इस तरह की खबरें आ चुकी हैं जहां मृत लोगों को टीका लगाया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं कि जिले और राज्य से बाहर रह रहे लोगों को भी टीका लगा दिया गया है और इसका सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया है। 

कोरोना जांच में भी हो चुका बड़ा घोटाला

बीबीसी ने इस साल फरवरी महीने में द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से लिए कि अख़बार की पड़ताल में बहुत सारे नाम और फ़ोन नंबर फ़र्ज़ी मिले। सूची में सैकड़ों ऐसे नाम दर्ज हैं जिनके मोबाइन नंबर की जगह 0000000000 लिखा है। किसी का नाम सही है तो फ़ोन नंबर ग़लत है और किसी का फ़ोन नंबर सही है तो नाम ग़लत।

यह भी पढ़ेंः https://hindi.newsclick.in/names-modi-shah-priyanka-chopra-list-fully-vaccinated-biha

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest