Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार के साथ साथ अब डायरिया ने बच्चों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। इस बीमारी से 300 से अधिक बच्चे बीमार हो गए।
bihar
Image courtesy : Hindustan

चमकी बुखार ने अभी बच्चों का पीछा छोड़ा भी नहीं है कि डायरिया और मौसमी बुखार से बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो रहे हैं। प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक इन बीमारियों से पीड़ित करीब 300 से अधिक बच्चे मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। एसकेएमसीएच में जहां करीब 90 बच्चे भर्ती हैं वहीं केजरीवाल अस्पताल में भी 60 बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

इसके अलावा शहर के विभिन्न शिशु रोग विशेषज्ञों के नर्सिंग होम में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से बच्चों में डायरिया कॉमन हो गया है। बीमारी की शुरुआत में ही बच्चों को ओआरएस सहित अन्य दवाएं दी जाए तो बच्चा तीन दिनों में स्वस्थ हो जाता है, लेकिन देर करने पर बच्चों की हालत बिगड़ जाती है। ऐसे बच्चों को भर्ती कर इलाज करना पड़ता है। गर्मी और गंदगी के कारण वायरस और बैक्टीरिया का प्रसार अधिक होता है, जो बीमारियां पैदा करता है। अशुद्ध पानी पीने से बच्चों में जांडिस और टायफायड की समस्या भी आ रही है।

शिशु रोग विशेषज्ञों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से बीमार बच्चों की संख्या तेजी से वृद्धि हुई है। गर्मी अधिक होने के कारण बच्चे डायरिया से सबसे अधिक पीड़ित हो रहे हैं। बच्चों को गर्मी से बचाने के साथ उनके खान-पान और स्वच्छता पर ध्यान रखा जाएगा तो बच्चे बीमार नहीं पड़ेंगे। अभी एइएस (चमकी बुखार) का समय है ऐसे समय में माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

ज्ञात हो कि चमकी बुखार से पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित हुए हैं। इस बीमारी से बड़ी संख्या बच्चों ने अपनी जान भी गंवा दी है। इस साल भी मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य क्षेत्रों में चमकी बुखार के कई मामले सामने आए हैं। जिले में इस बीमारी से दो बच्चों के मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। मामले के बढ़ने के साथ लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। सरकार और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बता दें कि वर्ष 2019 में इस बीमारी से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई थी। उक्त वर्ष पूरे बिहार में करीब 200 बच्चों की मौत हुई थी जबकि मुज़फ़्फ़रपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में करीब 120 बच्चों की मौत हुई थी। कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एसकेएमसीएच स्थित पीआइसीयू वार्ड में पांच जिलों से एइएस पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर के सात, सीतामढ़ी के दो, वैशाली के एक, मोतीहारी के तीन, अररिया का एक बच्चा शामिल थें।

बता दें कि बीते साल सितंबर महीने में मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया प्रखंड की नारगीजीवनाथ पंचायत के धनुपरा मांझी टोला में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी थी। वहीं बड़ी संख्या में बच्चों को एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन में जिले भर से करीब पचास से अधिक बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहर के अन्य अस्पतालों में भी डायरिया से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए दाखिला कराया गया था।

क्या सावधानी बरतें?

शिशु विषेशज्ञों का कहना है कि डायरिया होने पर बच्चों में जी मिचलाने, पेट में मरोड़ होने, लूज मोशन, सूजन, डिहाइड्रेशन, बुखार और मल में खून आने की शिकायत होती है। इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि बच्चों को उबाल कर ठंडा किया हुआ पानी भरपूर मात्रा में पिलाया जाए। बाहर की तली भुनी चीजों से परहेज किया जाए। बासी खाना या ऐसी कोई भी चीज बच्चों को न दी जाए खराब हो गई हो। टॉयलेट से आने के बाद हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन और पानी से धोएं। खाना बनाने और खाने से पहले और बाद में हाथों को साफ करें तथा खाने और पकाने से पहले कच्चे फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से पानी से धोएं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest