NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
बचपन
शिक्षा
भारत
बिहारः मिड-डे-मील में लापरवाही, 30 से अधिक बच्चे बीमार
भागलपुर ज़िले के नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत झल्लू दासटोला दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय में खाना खाने से क़रीब 30 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।
एम.ओबैद
01 Jul 2022
बिहारः मिड-डे-मील में लापरवाही, 30 से अधिक बच्चे बीमार
हिंदुस्तान

मिड-डे-मील में लापरवाही आम बात हो गई है। स्कूलों में बच्चों के लिए चल रहे इस योजना में खाने में गुणवत्ता की कमी, घटिया राशन, इसके खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने, खाने में छिपकली,चूहों और जहर के पाए जाने समेत अन्य कई मामले सामने आते रहे हैं। दूषित खाना के चलते बच्चों के बीमार पड़ने की बात सामने आती रही हैं, वहीं कुछ एक मामलों में बच्चों की मौत की घटना भी सामने आई है। ताजा मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां मिड डे मील खाने से करीब 30 बच्चे बीमार पड़ गए।

हिंदुस्तान की खबर के अनुसार भागलपुर जिले के नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा दियरा के झल्लू दासटोला दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के 30 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं गुरुवार को मिड डे मील का खाना खाने के बाद बीमार हो गए। बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे। बच्चों की हालत बिगड़ने पर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी। इनमें 10-12 बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी।

बताया गया कि घटना की सूचना शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी जिसके बाद लोगों ने बच्चों को निजी और सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया। पहले बच्चों का इलाज दियरा में एक निजी चिकित्सक के यहां हुआ बाद में रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रंजन एंबुलेंस से बच्चों को रंगरा पीएचसी लेकर आए।

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिड डे मील में तालिका के अनुसार चावल, दाल और सब्जी बच्चों को खिलाया गया। खाना खाने के कुछ देर बाद कुछ बच्चों उल्टी होने लगी। इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उल्टी, दस्त की शिकायत करने वाले बच्चों को तिरासी के एक निजी चिकित्सालय और रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ रंजन ने अखबार को बताया कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी को स्लाइन चढ़ाया गया है।

बच्चों के बीमार पड़ने से उनके परिजन काफी नाराज हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चों की इस स्थिति के लिए प्रधानाध्यापक जिम्मेदार हैं। अभिभावक आनिल मण्डल ने बताया कि स्कूल में बच्चों को सड़ा हुआ पिल्लू वाला चावल खिलाया जाता है। कई बार शिकायत की लेकिन कुछ नहीं होता है। वहीं सुनील मंडल ने कहा कि शिक्षक लोग बढ़िया चावल बेचकर गंदा चावल बच्चों को खिलाते हैं, जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।

भागलपुर में मिड डे मील के खाने से बच्चों के बीमार होने की ये घटना अकेली नहीं है। देश भर मिड डे मील के खाने को लेकर लापरवाही सामने आती रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीना झारखंड की राजधानी रांची के सिल्ली के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बांसारुली में को मिड डे मील के दाल में छिपकली पाई गई थी। जिससे 25 बच्चे बीमार पड़ गए थें। खाना खाने के बाद बच्चों ने गले में जलन के साथ उल्टी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया था।

अभिभावकों ने मीडिया को बताया था कि किसी बच्चे ने दाल में गिरी हुई छिपकली देख ली थी। बाद में बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी।

वहीं इसी साल अप्रैल महीने में राजस्थान के दौसा जिले के नांगल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत परोसी गई खिचड़ी खाने से 22 बच्चे बीमार पड़ गए थें।

उधर अप्रैल महीने में ही बिहार के दरभंगा जिले से खाना खाने से 6 बच्चों के बीमार पड़ गए थें। इसी दौरान बिहार के मधेपुरा जिले में मिड डे मील खाने से 24 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए थे। यहां बच्चों को जब खाना परोसा गया था तो कई बच्चों ने खाने से बदबू आने की बात कह कर खाना खाने से मना कर दिया था। ऐसे में विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने जब भोजन को चखा तो बच्चों की शिकायत को सही पाया, जिसके बाद भोजन परोसने से मना किया गया लेकिन तब तक कुछ बच्चे भोजन कर चुके थे। बाद में इन्हीं बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी।

बिहार के सुपौल में ही इस साल मार्च महीने में स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया था। बच्चों को खिचड़ी में खाते वक्त कीड़ा मिल गया था। उसके बाद 289 बच्चों ने खाना खाने से इंकार कर दिया था। कुछ बच्चों का कहना था कि इससे पहले भी एमडीएम का खाना खाने से उनके पेट में दर्द हुआ था जिसकी वजह से वे लोग कई महीनों से स्कूल मिड डे मील का खाना नहीं खाते थे।

इसी साल दरभंगा की घटना के बाद बिहार के छपरा में मिड डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने की घटना सामने आई थी। अभिभावकों ने इसको लेकर जमकर विरोध किया था। स्‍कूल में एक एनजीओ की ओर से म‍िड डे मील मुहैया कराया जाता है। इस घटना के बाद स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने एनजीओ से खाना मंगवाने को लेकर विरोध किया था।

ज्ञात हो कि बीते साल दिसंबर महीने में कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का खाना खाने के बाद 80 बच्चे बीमार पड़ गए थें। यह मामला कर्नाटक के हावेरी जिले की थी। टंडा गांव के वेंकटपुरा में सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिली थी।

बीते साल दिसंबर में ही उत्तरप्रदेश में मिड-डे मील में लापरवाही का मामला सामने आया था। मुजफ्फरनगर के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मिल का खाना खाने से एक अध्यापक समेत 9 बच्चे बीमार पड़ गए थें। इसके बाद मिड-डे मील की गहनता से जांच की गई तो भोजन में एक मारा हुआ चूहा मिला था।

करीब नौ वर्ष पहले बिहार के सारण जिले के मशरक स्थित धर्मासती गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में 16 जुलाई 2013 को एक बेहद दर्दनाक घटना घटी थी जिसने पूरे देश को झकजोर दिया था। यहां जहर मिला मिड डे मील खाने से करीब 23 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए थे। इस हादसे के बाद वर्ष 2013 में ही बिहार के ही एक और स्कूल में मिड-डे मील खाने से 40 बच्चे बीमार पड़ गए थे।

करीब 8 वर्ष पहले तरनतारन में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रसूलपुर (बीड़ राजा तेजा सिंह) में मिड-डे-मील खाने से करीब 55 बच्चे बीमार पड़ गए थें।

Bihar
Bhagalpur
mid day meal
Children
schools
food
Ill
Saran
Karnatak
Niish Government

Related Stories

5 वर्ष से कम उम्र के एनीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, 67 फीसदी बच्चे प्रभावित: एनएफएचएस-5

बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे


बाकी खबरें

  • भाषा
    प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं, लेकिन विपक्षी एकता के लिए भूमिका निभाने को तैयार हूं: नीतीश
    12 Aug 2022
    कुमार ने बिहार में नवगठित सरकार के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग की आशंकाओं को हल्के में लिया लेकिन इतना जरूर कहा,‘‘जिन लोगों को दुरुपयोग की आदत पड़…
  • संदीपन तालुकदार
    ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो सदियों में अन्य महाद्वीप से अधिक स्तनपायी खोए: रिपोर्ट में ख़ुलासा
    12 Aug 2022
    रिपोर्ट में सामने आया है कि ख़तरे की सूची में सबसे अधिक वृद्धि अकशेरुकी और मेंढकों की है जबकि पक्षी और सरीसृप वे हैं जो सबसे छोटे समूहों को ख़तरे में डालते हैं।
  • भाषा
    उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से संबंधित प्रावधान की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज की
    12 Aug 2022
    न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-61ए को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जो चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल से…
  • नवनीश कुमार
    हरियाणा: तिरंगा नहीं तो राशन नहीं, लोग बोले- राशन के पैसे नहीं तो कहां से खरीदें झंडा?
    12 Aug 2022
    हरियाणा के करनाल जिले में गरीब लोगों को इस माह राशन लेना मंहगा पड़ रहा है। राशन कार्ड धारक अगर राशन लेने डिपो होल्डर के पास जाते हैं तो पहले उन्हें 20 रुपए का तिरंगा झंडा दिया जा रहा है। उसके बाद ही…
  • भाषा
    देश में कोविड के उपचाराधीन मामले घटकर 1,23,535 हुए
    12 Aug 2022
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है। मौत के इन 49 मामलों में वो…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें