Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बोलीविया : COVID-19 महामारी के बीच सुविधाओं की कमी के कारण क़ैदियों का उपद्रव

क़ैैदियों का मानना है कि उनके साथी की मौत नोवेल कोरोना वायरस के चलते हुई है। इस घटना के बाद जेल में उपद्रव मच गया है।
bolivia

बोलिविया में ओरुओ विभाग में सैन पेड्रो जेल के कैदियों ने 12 अप्रैल को COVID-19 महामारी को लेकर बेहतर सुरक्षा उपायों और चिकित्सीय सुविधा देने की मांग करते हुए उपद्रव किया। एक कैदी की मौत के बाद ये बवाल मच गया। माना जाता है कि कैदी को नोवल कोरोनावायरस के लक्षण थे।

कैदियों के एक समूह ने कैदखाना के केंद्र के विभिन्न जगहों पर आग लगा दिया और बोलिविया की पुलिस के आदेश की अवहेलना करते हुए जेल की छत पर चढ़ गए। उन्होंने मांग की कि राष्ट्रीय सरकार माफी प्रक्रिया में तेजी लाए जो हाल ही में 58 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए घोषणा की गई है। उन्होंने यह भी मांग की कि कोरोनोवायरस के संक्रमण से बचने के लिए जेल के सभी कैदियों की जांच हो।

एक कैदी ने कहा, "कई साथी हैं जिनमें कोरोनोवायरस के लक्षण हैं। जो दवाएं वे हमें देते हैं, वे साल 2018 में ही समाप्त हो चुकी हैं। हम माफी कानून का लाभ उठाना चाहते हैं।"

कई घंटों बाद बोलीविया की पुलिस ने बताया कि उन्होंने रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल करके जेल पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

तख्तापलट करने वाली सरकार के मंत्री अर्तुरो मुरिलो ने स्पष्ट किया कि कैदी की मौत जिगर (पैनक्रिया) की समस्या के कारण हुई थी न कि COVID -19 के चलते। उन्होंने बताया कि सही जानकारी की कमी के कारण कैदियों ने समझा कि उनके साथी कैदी की मौत कोरोनोवायरस से हुई है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest