कार्टून क्लिक: इमरान को हिन्दुस्तान पसंद है...

पाकिस्तान में इमरान ख़ान का बतौर प्रधानमंत्री आज आख़िरी दिन है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है, जिसके पास होने में शायद ही किसी को कोई संदेह हो। अपनी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव से पहली रात यानी शुक्रवार की रात इमरान ख़ान ने एक बार फिर अपने देश को संबोधित किया और अपने पक्ष में जनता की गोलबंदी की कोशिश की। इस दौरान इमरान ने दो-तीन बार भारत की तारीफ़ की। हालांकि इसमें भी उन्होंने सच और झूठ का घालमेल किया, ताकि उनका हित सध सके। उनका मकसद हल हो सके। फिर भी उन्होंने की तो भारत की तारीफ़ ही। इसपर विपक्ष की नेता ने उन्हें भारत चले जाने की सलाह दी। ये बिल्कुल हमारे देश की तरह ही हुआ। हालांकि हमारे यहां बिना पाकिस्तान की तारीफ़ किए भी पाकिस्तान भेजने की धमकी दी जाती है। कुछ भी हो भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के राजनेताओं के बहुत काम आते हैं। चाहे अपनी कुर्सी बचानी हो या दूसरे की खींचनी हो।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।