कार्टून क्लिक: …हम सियासत के सारे दांव जानते हैं
देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर देश की महिला पहलवानों का धरना 15 दिन से जारी है। और अब उनके समर्थन में किसान भी आ गए हैं जो पूरे 13 महीने के धरना करके कृषि क़ानूनों के मामले में सरकार को झुका के गए हैं। किसान नेता टिकैत ने पहलवानों के धरना स्थल पर कहा भी है कि ये (पहलवान) तो अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं हम तो पूरे 13 महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं। किसान संगठनों और खाप के साथ आने के साथ पहलवानों के आंदोलन की ताक़त काफी बढ़ गई है। इसी के साथ अन्य सामन्य जन भी उनके समर्थन में जुटने लगे हैं। यह सब देखकर दिल्ली (केंद्र) सरकार और पुलिस को शायद यही डर सता रहा होगा कि अब इससे कैसे निपटेंगे, क्योंकि पहलवान तो कुश्ती के सारे दांव जानते हैं लेकिन किसान मज़दूर तो सियासत के भी सब दांव समझ चुके हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।