Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया  ने हमारे हाथों से बड़े मुकाबले में जीत छीनी हो। इससे पहले भी उसने हमें टी20 क्रिकेट के वर्ल्ड कप के फाइनल में मात दी है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया भारत के ऊपर हमेशा से ही हावी रही है।
women team
Image courtesy : Cricket World

एक और फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया  महिला क्रिकेट टीम से हार का समान करना पड़ा।  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया।   कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे टी20 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसने भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में टीम इंडिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। उसे सिल्वर मेडल  से संतोष करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल जीता। 

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया  ने हमारे हाथों से बड़े मुकाबले में जीत छीनी हो। इससे पहले उसने हमें टी20 क्रिकेट के वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हरा चुका है। इसके आलवा आस्ट्रेलिया भारत के ऊपर हमेशा हावी रही है ।     

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स  में पहली बार क्रिकेट में कोई पदक मिला है। हालांकि, यहगोल्ड  होता तो इसकी खुशी ज्यादा होती। क्रिकेट 1998 में इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा था। तब भारतीय पुरुष टीम कोई पदक नहीं जीत पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर लिया।   

भारतीय  टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई। उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में  11 रन बनाने थे, लेकिन टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच नौ रन से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 33 रनों का योगदान दिया। 

एक ओवर मे पूरा खेल पलट गया। 16वें ओवर में एश्ले गार्डनर अटैक में आई और टीम इंडिया को एक के बाद एक दो झटके दिए। गार्डनर ने ओवर की चौथी गेंद पर आगे बढ़कर खेलने की कोशिश कर रहीं पूजा वस्त्राकर को डीप मिड विकेट पर कैच आउट हुई । फिर अगली ही गेंद परपूरी तरह कंट्रोल में खेल रही बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में एलीसा हीली के हाथों कैच आउट हुई। भारत ने 121 रन पर पांच विकेट खो दिए हैं । इस ओवर से पहले लग रहा था कि भारत आराम से ये मैच जीत जाएगा और भारत क्रिकेट में पहला गोल्ड जीत पाएगा। लेकिन इसलिए शायद इस खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है । 

हालांकि भारतीय महिला टीम के लिए फाइनल जीतना कभी भी आसान नहीं  रहा है। टीम अब तक कोई भी वैश्विक या वर्ल्ड  टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है।  2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़ी शिकस्त दी थी । यानी  हमें ऑस्ट्रेलिया  2 साल पहले भी बड़ा दर्द दे चुकी है। इसके आलवा ऑस्ट्रेलिया  वैसे भी भारतीय क्रिकेट टीम पर भारी रही है। इसी  टूर्नामेंट कि बात करें तो  पहले मैच में  ही भारत को  ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का समाना करना पड़ा था।

दोनों टीमों का  टी20 इंटरनेशनल आमने सामने देखे तो वहाँ भी ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी है। वो भारत से तीन गुणा मैच जीते हैं।  दोनों टीमों के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से  भारतीय महिला टीम सिर्फ 6 ही मैच जीत सकी है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं आ सका था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने  17 मैच जीते हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest