Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अपनी छवि और भाजपा नेता को बचाने के लिए युवती का चरित्र हनन कर रही है दिल्ली पुलिस: कांग्रेस

अलका लांबा ने आरोप लगाया, ‘‘भजापा के दबाव में दिल्ली पुलिस भाजपा के नेता को बचाने के लिए मामले को कमज़ोर कर रही है।’’”
अपनी छवि और भाजपा नेता को बचाने के लिए युवती का चरित्र हनन कर रही है दिल्ली पुलिस: कांग्रेस
साभार : दिव्य हिमाचल

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना को लेकर अपनी छवि और भारतीय जनता पार्टी के एक आरोपी नेता को बचाने के लिए पुलिस पीड़ित युवती का चरित्र हनन कर रही है।

पार्टी नेता अलका लांबा ने यह भी कहा कि इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में हो और तीन महीने के भीतर सुनवाई पूरी की जाए ताकि दोषियों को सजा मिले और यह आगे के लिए एक नजीर बन सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 में निर्भयामामले के समय जिन लोगों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का इस्तीफा मांगा थावे आज दिल्ली और केंद्र की सत्ता में हैंलेकिन वे अब न इस्तीफा मांग रहे हैं और न ही दे रहे हैं।

अलका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक दशक पहले जिन्होंने राजधानी दिल्ली को 'रेप कैपिटल ऑफ इंडियाकहा थाआज वही राजनीतिक दलभाजपा और आम आदमी पार्टी सत्ता में हैं। उनका दिया हुआ रेप कैपिटल ऑफ इंडियाका तमगा एक दशक बाद भी बरकरार है।’’

उनका कहना था, ‘‘ पुलिस इस मामले को लगातार क्यों कमजोर कर रही हैदिल्ली पुलिस पर दबाव है क्योंकि इस अपराध में शामिल एक व्यक्ति का नाम मनोज मित्तल है। कौन है मनोज मित्तलमनोज मित्तल दिल्ली के मंगोलपुरी में भाजपा का सह-संयोजक है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भजापा के दबाव में दिल्ली पुलिस भाजपा के इस नेता को बचाने के लिए मामले को कमजोर कर रही है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘निधि नामक युवती को घटना के तीन दिनों बाद दिल्ली पुलिस मीडिया के सामने लाती है और बयान दिलवाती है। पुलिस अपनी छवि बचाने और भाजपा नेता को बचाने के लिए पीड़िता का चरित्र हनन कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक ऐसा पुलिस आयुक्त चाहिए जो राजधानी के चप्पे-चप्पे को जानता हो और अपराध पर अंकुश लगा सके। उन्होंने यह सवाल किया कि अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

अलका ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच पूरी की जाएत्वरित अदालत में मामला चलाया जाए और तीन महीने में सुनवाई पूरी हो।’’

गौरतलब है कि नया साल शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार से करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने की घटना हुई जिसमें युवती की मौत हो गई।

पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest