कानपुर में बहुमंज़िला टावरों में लगी आग, क़रीब 500 दुकानें चपेट में
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर पुलिस आयुक्तालय के बांसमंडी इलाके में एक बहुमंज़िला वाणिज्यिक टावर में भीषण आग लग गई और आसपास के टावरों तक फैल गयी, जिसकी चपेट में क़रीब 500 दुकानें आईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को आग लगी। आग एआर (अफाक रसूल) टावर से शुरू हुई और तेज़ी से मक़सूद, हमराज कॉम्प्लेक्स और नफ़ीस टावर में भी फैल गई, जिससे इन चारों टावरों में स्थित लगभग 500 दुकानें चपेट में आ गईं।
VIDEO | At least 500 shops gutted in a massive fire that broke out at AR Tower in Kanpur's Basmandi area in the early hours of Friday. More than two dozen fire tenders are on the spot, trying to douse the fire. pic.twitter.com/bHfQEeFaHP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2023
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नकदी और सामान समेत क़रीब 100 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तेज़ धूल भरी आंधी के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
उन्होंने बताया कि कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ और कन्नौज सहित सभी पड़ोसी जिलों को बचाव अभियान में सहायता के लिए दमकल गाड़ियों को भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने आग को आसपास के अन्य टावरों और इमारतों में फैलने से सफलतापूर्वक रोक दिया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।