Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रेनो प्रकरण: अखिलेश यादव से मिला प्रदर्शनकारी किसानों का डेलिगेशन

अपनी मांगों को लेकर दिन-रात का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को विधानसभा में उठाने की मांग भी की।
akhilesh yadav

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के बाहर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है, और इसे 71 दिनों से ज़्यादा हो चुके हैं। कई बार आश्वासन मिल जाने के बाद भी किसान खाली हाथ रह गए उनकी आवाज़ लखनऊ में विधानसभा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक नहीं पहुंच पाई।

तो ऐसे में इस बार किसानों ने अपनी मांगों को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिल भारतीय किसानों के डेलिगेशन ने सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में अखिलेश यादव से उनके दिल्ली स्थित घर जाकर मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान किसान सभा ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन अखिलेश यादव को सौंपा। डेलिगेशन ने अखिलेश से निवेदन किया कि गौतम बुद्ध नगर के अधिग्रहण प्रभावित किसानों की समस्या को विधानसभा में उठवाए और धरने में किसानों की मदद करें। ऐसे में अखिलेश यादव ने भी डेलिगेशन को पूरा भरोसा दिया कि न केवल विधानसभा में किसानों की समस्या उठाई जाएगी, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर धरना स्थल पर भी आकर किसानों का समर्थन किया जाएगा।

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के ये किसान10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लॉट, रोजगार और नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर धरना लगातार आगे बढ़ रहा है, और यही मांगे पूरी करवाने के लिए उन्होंने अखिलेश यादव से भी अपील की।

वहीं धरने के 71वें दिन संबोधित करते हुए ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि धरना रात दिन चल रहा है। धरने में लगातार सैकड़ों किसान शामिल हो रहे हैं। गवरी मुखिया ने कहा कि 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लॉट, रोजगार और नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर धरना लगातार आगे बढ़ रहा है। जहां तक आबादी का सवाल और अन्य मसले हैं उन पर प्राधिकरण का सकारात्मक रूख है और प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई करने का भरोसा है।

इसके अलावा धरने में ये भी कहा गया है कि सभी मसलों के लिए अथॉरिटी ने समय मांगा है, जल्दी ही इनका रुख पता चल जाएगा। उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

धरने को संबोधित करते हुए निशांत रावल ने कहा कि लड़ाई आर-पार की है, जीत कर ही समाप्त होगी। जय जवान जय किसान आंदोलन के सुनील फौजी ने भी आंदोलन में हिस्सा लिया और डीएमआईसी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।

वहीं इस प्रदर्शन को संचालित करने वाले डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा देशव्यापी संगठन है, किसान सभा दृढ़ संकल्प के साथ आंदोलन के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहा है। कुल 21 मुद्दों में से अथॉरिटी स्तर के 16 मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है, जबकि चार मुद्दों पर प्राधिकरण ने समय की मांग की है। जिसमें किसान सभा ने अपनी ओर से अलग-अलग मसलों पर कमेटियां गठित कर दी हैं, आबादी सुनवाई के लिए अलग कमेटी है, जबकि मसलों पर बातचीत के लिए अलग कमेटी बना दी गई है। उन्होंने बताया कि 15 संगठनों की मीटिंग में 6अगस्त को एक बैठक बुलाकर आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा का रूप देकर बड़ा करने की रणनीति बनाई जाएगी।

फिलहाल अब किसानों ने अपनी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का मन बना लिया है और इसके लिए उन्होंने अखिलेश यादव से भी मुलाकत की है। यहां आपको बताते चलें कि किसानों के इस प्रदर्शन से सपा के कार्यकर्ता लगातार जुड़े रहे हैं, और धरना स्थल पर जाकर लोगों का हौसला भी बढ़ाते भी रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest