Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा: चरमराई क़ानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ दरिंदगी

इस वक़्त फरीदाबाद के दो मामले सुर्खियों में हैं, जहां एक में युवती की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की ख़बर है तो वहीं दूसरे में लड़की के कथित प्रेमी द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप है।
stop rape
प्रतीकात्मक तस्वीर। 

दिल्ली के निर्भया कांड को लगभग एक दशक होने को है, लेकिन आज भी देश के अलग-अलग राज्यों में आए दिन निर्भया जैसी बर्बरता देखने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है, जहां एक युवती की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में युवती के प्राइवेट पार्ट में पाइप नुमा चीज डाली जाने की बात भी कही जा रही है।

बता दें कि खबरों के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर सात के पार्क में मिले महिला के शव मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ना तो दूर, मृतका की पहचान तक नहीं कर पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने क्राइम ब्रांच की पांच टीमें केस की जांच में लगा दी हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये मामला दुष्कर्म और हत्या का है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार, 8 नवंबर की रात करीब 8 बजे बल्लभगढ़ के सेक्टर 7 के एक पार्क में अर्धनग्न हालत में युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बीके नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। प्राथमिक जांच में शव को तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक युवती के एक हाथ में ओम (ॐ) लिखा और दूसरे हाथ में RM लिखे होने की खबर है।

इस घटना के बारे में पुलिस फिलहाल जांच की बात ही कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस वो इस मामले में जल्द ही आरोपियों तक पहुंचेगी। वहीं शरीर में पाइप डाले जाने के मामले में पुलिस साफ तौर पर कुछ भी कहने से कहने से बचती नजर आ रही है।

ध्यान रहे कि जहां से महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ वो आवासीय क्षेत्र है और इससे महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद दो दिन तक आसपास के लोगों व पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटनास्थल पर पुलिस को शव को घसीटने के निशान भी मिले हैं।

इस घटना के साथ ही फरीदाबाद का एक अन्य मामला भी सुर्खियों में है। इस दूसरे मामले में एक युवक पर कथित तौर से अपनी ही प्रेमिका का धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप है। इस मामले में भी युवती सुबह सेक्टर-22 स्थित सोहना मोड के पास बेहद गंभीर अवस्था में पड़ी मिली था। जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। युवती की हत्या बेहद विभत्स तरीके से की गई है। पुलिस के मुताबिक पहले युवती का हाथ-पैर तोड़ा गया था और फिर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए गए थे।

इस मामले में जैसे ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश करने की कोशिश की। आरोपी ने कोर्ट की 6वीं मंजिल से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी।

हरियाणा में चरमराई कानून व्यवस्था

गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज स्थापित करने के आरोप लगते रहे हैं। इतना ही नहीं हरियाणा का क्राइम रेट यूपी जैसे बड़े राज्य से ढाई गुना ज्यादा हो गया है। एनसाआरबी की रिपोर्ट बताती है कि साल 2021 में प्रदेश में 1144 हत्याएं हुई। यानी प्रदेश में रोजाना 3 से 4 लोगों की हत्या हुई। एक साल के भीतर हरियाणा में 1716 रेप के मामले सामने आए। इसका मतलब प्रदेश में हर रोज रेप की 5 वारदातें होती हैं।

कुल मिलाकर देखें तो हरियाणा में कानून व्यवस्था बदहाल है। आम जनता की छोड़िए, यहां तो पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। आपको शायद मेवात के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के डंपर से कुचले जाने की खबर याद हो। डीएसपी बिश्नोई नूंह में अवैध खनन रोकने पहुंचे थे। इसी दौरान माफियाओं ने उनपर डंपर चढ़ा दिया और डीएसपी को डंपर से कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने भी सियासत में बड़ा बवाल मचाया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest