Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हेट वॉच: गुजरात रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, "आबादी से ज्यादा मजार"

उन्होंने बेट द्वारका में अवैध मजारों को तोड़े जाने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी
Amit shah
फ़ोटो साभार: पीटीआई

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बेत द्वारका में अवैध मज़ारों या मुस्लिम मंदिरों को ध्वस्त करने के लिए बधाई दी, जो द्वारका तट से दूर एक छोटे से द्वीप पर स्थित है।
 
"मैं सीएम भूपेंद्र पटेल को अवैध मजारों (एक मुस्लिम धर्मस्थल या निहित मकबरे) को ध्वस्त करने और अन्य अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए बधाई देना चाहता हूं, जो कि बेत द्वारका (द्वारका के तट से दूर एक छोटा सा द्वीप) में सालों से बढ़ रहे हैं। आबादी से ज्यादा मजार थे।" "शाह ने कहा।
 
उन्होंने यह भी कहा, "सभी लतीफ और इज्जू शेख (गुजरात के दो अपराधी) पहले ही समाप्त हो चुके थे। आज 20 साल के नौजवानों को पता भी नहीं है कि कर्फ्यू कैसा होता है। हमने तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म किया और गुजरात में कानून का राज स्थापित किया।
 
उन्होंने चुनावी रैलियों के दौरान पहले भी इसी तरह के भड़काऊ भाषण दिए हैं। इनमें से सबसे हाल ही में उन्होंने इस साल की शुरुआत में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बयान दिए थे।
 
मार्च में आजमगढ़ में एक चुनावी रैली में, शाह ने दावा किया कि "जब तक देश में कांग्रेस और अन्य दलों की सरकारें थीं, आलिया, मालिया और जमालिया पाकिस्तान से घुसपैठ करने के लिए इस्तेमाल की जाती थीं।" शाह ने मतदाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत, "भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकरआतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करती है"। यह मुहावरा डॉग-सीटी है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं के दिमाग को मुस्लिम नामों के रूप में याद रखने के लिए प्रशिक्षित करना है, और तुकबंदी उनके लिए मुस्लिम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी रुख अपनाते समय जपना आसान बनाती है, जो सही- विंग पारिस्थितिकी तंत्र एक के रूप में टैग करता है।
 
अतरौली में एक चुनाव में उन्होंने कहा था, “जब कांग्रेस ने 10 साल तक शासन किया, तो पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया ने हमारे देश पर आक्रमण किया और हमारे जवानों के सिर काट लिए। तब पीएम मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं किया। लेकिन उरी और पुलवामा हमलों के बाद पीएम मोदी ने 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया कर दिया।
 
उन्होंने दिसंबर 2019 में हिमाचल प्रदेश में और इससे पहले 2017 में गुजरात में, जब वे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे, उसी समय आलिया-मालिया-जमालिया जाप का आह्वान किया था। अमित शाह ने गुजरात में एक भाषण में कहा था कि "जब से नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाई है, तब से किसी आलिया-मालिया-जमालिया ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगे कराने की हिम्मत नहीं की।" उस साल मिंट के एक कॉलम के अनुसार, पत्रकार प्रिया रमानी ने याद किया, " यह कोई मुहावरा नहीं है जिसका उन्होंने आविष्कार किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 में इसका इस्तेमाल किया था।'

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest