Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मारियो ड्रेगी के नेतृत्व वाली नई सरकार का इटली की लेफ़्ट पार्टी ने विरोध किया

यूरोपीय सेंट्रल बैंक के पूर्व अध्यक्ष मारियो ड्रेगी ने इटली में नया मंत्रिमंडल गठित किया है जिसमें सोशल डेमोक्रेट डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी)से लेकर अतिदक्षिणपंथी लेगा नॉर्ड के टेक्नोक्रेट और नेता शामिल हैं।
मारियो ड्रेगी के नेतृत्व वाली नई सरकार का इटली की लेफ़्ट पार्टी ने विरोध किया

रविवार 14 फरवरी को इटालिन लेफ्ट (एसआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन ने खुद को मारियो ड्रेगी के नेतृत्व वाली इटली की नई सरकार से दूरी बनाने और संसद में विश्वास प्रस्ताव में नए मंत्रिमंडल के खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय एसेंबली में लगभग 87% सदस्यों ने विश्वास मत में सरकार के खिलाफ मतदान करने के लिए वामपंथियों के सदस्यों से मांग की है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक के पूर्व अध्यक्ष मारियो ड्रेगी ने शनिवार को एक नया मंत्रिमंडल गठित किया है जिसमें सोशल डेमोक्रेट डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी),फाइव स्टार मूवमेंट (एम5एस) से लेकर मैट्टेओ सालविनी के नेतृत्व वाले अतिदक्षिणपंथी लेगा नॉर्ड (एलएन) के टेक्नोक्रेट और राजनेता शामिल हैं। ये कैबिनेट संभवतः इस सप्ताह में विश्वास मत का सामना कर सकती है।

जियूसेप्पे कोन्टे के नेतृत्व वाली पीडी-एम5 एस गठबंधन सरकार के इस्तीफे से उत्पन्न राजनीतिक संकट के बाद इटली में नई सरकार का गठन टेक्नोक्रेट मारियो ड्रेगी के नेतृत्व में किया गया था। कोन्टे सरकार ने संसद में उस समय बहुमत खो दिया है जब मध्यमार्गी इटालिया विवा पार्टी के नेता पूर्व प्रधानमंत्री माटेओ रेन्ज़ी ने पीडी-एम 5 एस के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया। भले ही कोन्टे ने मामूली अंतर के साथ संसद के दोनों सदनों में विश्वास मत हासिल करने में कामयाबी हासिल की हो लेकिन उन्होंने स्थिर बहुमत के लिए पार्टियों के साथ अपनी बातचीत सफल नहीं होने के कारण इस्तीफा दे दिया।

इटली में कम्युनिस्ट रिफाउंडेशन पार्टी (पीआरसी) ने ड्रेगी के नेतृत्व में इटली में नई सरकार के गठन पर हमला किया। कम्युनिस्ट रिफाउंडेशन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौरिजियो एसर्बो ने कहा कि “ड्रेगी बैंकर की सरकार कबाड़ से भरी है। और न केवल वे राजनीतिक मंत्री जिन पर निंदा करना असंभव नहीं है, बल्कि तकनीकी लोगों के लिए तो और भी ज्यादा है जो बड़ी कंपनियों, निजी विश्वविद्यालयों आदि के चेहरे हैं। यह बहुत ही शर्म की बात है कि शासक वर्गों की दुर्दशा का संगम जिसने देश को कमजोर किया और असमानता को बढ़ाया है।”

कम्युनिस्ट पार्टी (पीसी), इटालिय कम्युनिस्ट पार्टी (पीसीआई), पोटरे अल पोपोलो आदि सहित कई समूहों ने इटली में मारियो ड्रेगी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति अपना विरोध जताया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest